Advertisment

रमजान माह में डॉ. जुबैर बने गरीबों के रहनुमा, हॉस्पिटल में सभी मरीजों को फ्री स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं

बदायूं, बाईवीएन नेटवर्क एक ओर जहां तमाम निजी चिकित्‍सक स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं, वहीं बदायूं शहर के रहनुमा हॉस्पिटल में रमजान माह में इलाज फ्री किया गया है।

author-image
Manoj Verma
फोटो

डॉ. जुबैर Photograph: (self)

रमजान माह में डॉ. जुबैर बने गरीबों के रहनुमा, हॉस्पिटल में सभी मरीजों को फ्री स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं 
बदायूं, बाईवीएन नेटवर्क 
एक ओर जहां तमाम निजी चिकित्‍सक स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं, वहीं बदायूं शहर के रहनुमा हॉस्पिटल में रमजान माह में इलाज फ्री किया गया है। हॉस्पिटल संचालक डॉ. जुबैर खान ने ओपीडी फ्री की है तो सभी गरीब मरीजों का पूरा इलाज फ्री करने का कदम सराहनीय कदम उठाया है। 

हर अवसर पर आगे आकर करते रहे हैं समाजसेवा 
शहर के मीरा सराय रोड स्थित रहनुमा कास्‍मोस हॉस्पिटल के संचालक डॉ. जुबैर खान ने इस बार रमजान माह में ही मरीजों की सेवा करने का संकल्‍प नहीं लिया है, वह हर पावन पर्व पर समाजसेवा की मसाल बनकर उभरे हैं। सावन माह में भी वह कांवडियों की सेवा करते नजर आते हैं। 

गंभीर मरीजों को फ्री रहेगी एंबुलेंस सेवा 
- डॉ. जुबैर खान ने बताया क‍ि रमजान माह में पूरे महीने ओपीडी और गरीब मरीजों का इलाज फ्री रहेगा तो सभी तरह के गंभीर मरीजों को एंबुलेंस सेवा भी फ्री रहेगी। गंभीर ऑपरेशन में भी सभी तरह के मरीजों को काफी सहूलियत दी जाएगी। उनका मकसद मरीजों पर आर्थिक भार नहीं, बल्कि उनकी सेवा करना है। 

Advertisment
Advertisment