Advertisment

Examination results: एसएस गर्ल्‍स इंटर कॉलेज का परीक्षाफल घोषित, सहसवान विधायक ने बच्‍चों को दी बधाई

बदायूं के मुजरिया स्थित एसएस गर्ल्‍स इंटर कॉलेज में परीक्षाफल घोषित किया गया। कॉलेज प्रबंधन ने अव्‍वल नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं के उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की। इसके साथ ही परीक्षाफल बांटे गए।

author-image
Manoj Verma
फोटो

छात्र-छात्राओं के साथ स्‍कूल प्रबंधन Photograph: (self)

बदायूंं,वाईबीएन नेटवर्क 

बदायूं के मुजरिया स्थित एसएस गर्ल्‍स इंटर कॉलेज में परीक्षाफल घोषित किया गया। कॉलेज प्रबंधन ने अव्‍वल नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं के उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की। इसके साथ ही परीक्षाफल बांटे गए।  मंगलवार को एसएस गर्ल्‍स इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य हरीश कुमार वर्मा ने परीक्षाफल घोषित किया। कॉलेज प्रबंंधन ने बेहतर अंक हासिल करने वाले बच्‍चों की सराहना की। उन्‍होंने कहा क‍ि बच्‍चों ने उनके कॉलेज का नाम रोशन किया है। 

कॉलेज प्रबंधक सहसवान विधायक ब्रजेश ने दी बच्‍चों को बधाई 

एसएस गर्ल्‍स इंटर कॉलेज के प्रबंधक सहसवान से सपा विधायक ब्रजेश यादव ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उन्‍होंने कहा क‍ि युवा ही देश का भविष्‍य तय करते हैं। उन्‍होंने बच्‍चों से कहा क‍ि शिक्षा के क्षेत्र में वह तरक्‍की कर अपने कॉलेज, शिक्षक और अभिभावकों का नाम रोशन करें। कॉलेज प्रबंधन हमेशा ही उनके साथ है और उनकी तरक्‍की की कामना की जाती है। 

इन बच्‍चों ने किया बेहतर मुकाम हासिल

 कक्षा 11 साइंस में प्रथम स्थान लकी यादव, द्वितीय स्थान रवि और तृतीय स्थान साक्षी ने प्राप्‍त किया। इसी तरह से कक्षा 9 में प्रथम स्थान रचना, द्वितीय स्थान भावना और तृतीय  स्थान सारिका ने हासिल किया। कक्षा 8 में प्रथम स्थान हिमांशु, द्वितीय स्थान पंकित, कक्षा 7 में प्रथम स्थान सिमरन, द्वितीय स्थान हरेंद्र, इसी तरह कक्षा 6 में प्रथम स्थान शोभित, द्वितीय अनिरुद्ध और तृतीय आराध्य ने प्राप्‍त किया। 

Advertisment
Advertisment