/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/10/bzv1xs0B2GE4xOCdepOh.webp)
ककराला में युवक को पीटते भाजपा नेता का फाइल फोटो Photograph: (self)
बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क
बदायूं के ककराला में बीच बाजार गुंडई दिखाने वाले भाजपा नेता समेत चार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। अलापुर पुलिस मामले को दबा रही थी। पीडित ने जब एसएसपी से गुहार लगाई तो एसएसपी की फटकार के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। भाजपा नेता की अब मुश्किलें बढ गई हैं।
जमीन हथियाने के लिए बीच बाजार की गई थी युवक की पिटाई
ककराला निवासी भाजपा नेता मोहम्मद असलम ककराला के ही युसुफ अब्दुल्लाह की जमीन कब्जाना चाहता है। वह औने-पौने दामों में जमीन का सौदा करने का युसुफ पर दबाव बना रहा था। युसुफ ने जमीन बेचने से इन्कार किया तो भाजपा नेता ने बीच बाजार उसको दबोच लिया। इसके बाद अपने गुर्गों के साथ लाठी-डंडों से जमकर युसुफ की पिटाई की। युसुफ रहम की भीख मांगता रहा, लेनिक असलम नहीं माना। असलम की दबंगई की वजह से कोई बचाने भी नहीं आया। हालांकि वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद अलापुर पुलिस की हुई थी फजीहत
भाजपा नेता की गुंडई का वीडियो वायरल होने के बाद अलापुर पुलिस की जमकर फजीहत हुई थी। इधर, पिटाई के बाद युसुफ ने भी अपनी फेसबुक पर पोस्ट डालते हुए लिखा था कि वह पुलिस चौकी पर गया जहां कार्रवाई के बजाए उसे भगा दिया गया। इसके बाद वह थाने गया, लेकिन भाजपा नेता का नाम सुनते ही उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। हालांकि यह मामला एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह के संज्ञान में आया तो उन्होंने अलापुर पुलिस को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद भाजपा नेता असलम, मुहम्मद जान, शाहिद और खालिद निवासी ककराला वार्ड नंबर एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।