/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/uE7SpfjWenac6sbfkTaC.jpeg)
आग में जलता लोडर वाहन Photograph: (self)
बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क
बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र में सब्जी लेकर आ रहा लोडर वाहन चलते-चलते आग का गोला बन गया। लोडर वाहन में भीषण आग लगते ही चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग से वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
रविवार की सुबह करीब तीन बजे सब्जी भरा वाहन जैसे ही बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव हरगनपुर के पास पहुंचा कि अचानक उसमें आग लग गई। किसी तरह से चालक ने चलते वाहन से ही कूदकर अपनी जान बचा ली। आग की लपटें देखकर गांव वाले मौके पर पहुंच गए। आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई तो कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई और समय रहते आग पर काबू पा लिया।
संभल से सब्जी लेकर आ रहा था वाहन
संभल जिले से उझानी की मंडी में सब्जी लेकर आ रहा था लोडर वाहन। इसी दौरान बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव हरगनपुर के पास अचानक वाहन में आग लग गई। आग की तेज लपटें देखकर गांव वाले हैरत में पड गए। इस आग के विकराल होने से गांव में कोई हादसा न हो जाए, इसलिए गांव वाले भयभीत थे। रोड किनारे जल रहे वाहन की सूचना दमकल विभाग को देने के साथ ही ग्रामीण खुद ही आग बुझाने लगे।