/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/2OjoqDuOLllGPU0iwaVP.jpeg)
आग के बाद जलकर राख हुई झोपडी, पास में पडा फटा सिलिंडर Photograph: (self)
बदायूं,वाईबीएन नेटवर्क
बदायूं के कादरचौक इलाके के गांव जिंसी नगला में गैस सिलिंडर लीक होने से घर में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग में झुलसकर दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस इस अग्निकांड की जांच में जुटी है।
गुरूवार को दोपहर के समय कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव जिंसी नगला निवासी अलखराम के परिजन खेत पर काम करने गए थे। उनके छप्परनुमा घर में खाना बन रहा था। इसी दौरान गैस सिलिंडर लीक हो गया। गैस सिलिंडर लीक होते ही छप्पर में आग लग गई। आग लगते ही सिलिंडर फट गया। हादसे में दोनों बच्चों की मौत हो गई।
घर में नहीं था कोई पुरुष, आंगन में खेल रहे थे बच्चे
गुरूवार को हादसे से कुछ देर पहले ही दोनों बच्चे घर में खेलने गए थे। समीपवर्ती गांव ककोडा के रहने वाले जयपाल का छह वर्षीय बेटा सुमित और रिश्तेदारी में आए गांव चंपतपुर थाना भमोरा जिला बरेली के भूपराम का सात वर्षीय पुत्र दीपक घर में खेल रहे थे। गांव वाले जब तक आग पर काबू पाते कि दोनों मासूमों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई।
तेज आवाज से फटा सिलिंडर, हिल गया पूरा गांव
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/heGFcAb2mHU5iMFrp5NS.jpeg)
हादसा काफी दर्दनाक था। सिलिंडर लीक होने से निकली चिंगारी ने कुछ ही देर में पूरे घर को अपने काबू में ले लिया। चूंकि घर छप्परनुमा था और तेज हवाओं की वजह से कुछ ही देर में सबकुछ जलकर राख हो गया। सिलिंडर इतनी तेज आवाज में फटा कि गांव वाले हिल गए।
जांच में जुटी पुलिस
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/2yCr27upQNaXmVl4fztG.jpeg)
हादसे की सूचना मिलते ही कादरचौक पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, इसके बाद मामले की जांच शुरू की।