Advertisment

Good news: किसानों को बीज, दवाओं के साथ मिलेगा बेहतर प्रशिक्षण, कृषि केंद्र का शुभारंभ

बदायूं के बिल्‍सी क्षेत्र के किसानों को अब खाद, बीज और दवाओं के लिए ज्‍यादा दाम चुकाने नहीं होंगे। उनके लिए रिहायती दामों में खाद, बीज, दवाओं के साथ ही अब फ्री में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। गांव सिरासौल में इसके लिए दुर्गा बीज भंडार का शुभारंभ हुआ है।

author-image
Manoj Verma
एडिट
फोटो

दुर्गा बीज भंडार के शुभारंभ मौके पर मौजूद किसान Photograph: (self)

बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क 

बदायूं के बिल्‍सी क्षेत्र के किसानों को अब खाद, बीज और दवाओं के लिए ज्‍यादा दाम चुकाने नहीं होंगे। उनके लिए रिहायती दामों में खाद, बीज, दवाओं के साथ ही अब फ्री में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। गांव सिरासौल में इसके लिए दुर्गा बीज भंडार का शुभारंभ हुआ है। 

बिल्‍सी से सटे गांव सिरासौल में दुर्गा बीज भंडार, किसान सेवा कृषि केंद्र का शुभारंभ किया गया। विधिवत हवन-पूजन के बाद किसानों को सम्‍मानित भी किया गया। इस मौके पर दुर्गा बीज भंडार के डायरेक्‍टर की ओर से किसानों को बताया गया क‍ि अब उनको खाद, बीज और फसलों की दवाओं के लिए बाहर दौड नहीं लगानी होगी। उनके यहां हर मौसम में फसली खाद, बीज, दवाएं बेहतर क्‍वालिटी के मिलेंगे। ,

किसानों को किया गया सम्‍मानित 

दुर्गा बीज भंडार के डायरेक्‍टर राहुल वर्मा ने आसपास के क्षेत्रों से आए किसानों को तकनीकी जानकारी दी और उन्‍हें तोहफे भी बांटे। इस मौके पर दूर-दराज से पहुंचे किसानों को सरकारी योजनाओं के बारे में भी बताया गया। उनका रजिस्‍ट्रेशन भी कराया गया, ताकि समय-समय पर उनको सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता रहे। 

शुभारंभ मौके पर यह रहे मौजूद 

दुर्गा बीज भंडार के शुभारंभ मौके पर कृषि कंपनी से आए कुलदीप शाक्‍य, अंशुल शर्मा, गौ‍तम कुमार, रजत चौहान, रवि, मयंक, विकास, ध्रुव के अलावा किसान, अमरीश सक्‍सेना, जगवीर चौहान, मनवीर फौजी, चंद्रपाल शाक्‍य, सुभाष शर्मा, रवेंद्र चौहान, नरेश तिवारी, डालचंद्र शाक्‍य, बबलू दिवाकर, प्रशांत शर्मा आद‍ि मौजूद रहे। 

Advertisment
Advertisment