Advertisment

group marriage: बदायूं में एक ही पंडाल के नीचे गूंजे वेदमंत्र, गूंजी शहनाई

बदायूं में शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला मुख्‍यालय के अलावा सभी ब्‍लॉक मुख्‍यालयों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एक ही पंडाल के नीचे हिंदू और मुस्लिम जोडों की शादी की गई।

author-image
Manoj Verma
फोटो

मुख्‍यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नव दंपती को आर्शीवाद देते भाजपा नेता Photograph: (self)

group marriage: बदायूं में एक ही पंडाल के नीचे गूंजे वेदमंत्र, गूंजी शहनाई 

Advertisment

बदायूं, बाईवीएन नेटवर्क 

बदायूं में शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला मुख्‍यालय के अलावा सभी ब्‍लॉक मुख्‍यालयों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एक ही पंडाल के नीचे हिंदू और मुस्लिम जोडों की शादी कराई गई। एक ओर जहां वेदमंत्र पढे जा रहे थे तो दूसरी ओर शहनाई गूंजी, सभी एक दूसरे के हमसफर बने और प्रशासन की ओर से सभी को तोहफे दिए गए। 

162 जोडे बने एक दूसरे के हमसफर

Advertisment

शुक्रवार को आयोजित हुए मुख्‍यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 162 युवक-युवती एक दूसरे के हमसफर बने। हिंदू, मुस्लिम, बौद्ध धर्म की परंपरा के मुताबिक विवाह कराया गया। मुख्‍य अतिथ‍ि महेश चंद्र गुप्‍ता ने अपनी संस्‍था हरिबोल की ओर से सभी को तोहफा बांटे। जिले भर में 162 जोड़ों का विवाह संपन्‍न हुआ जिसमें  12 मुस्लिम व 31 बौद्ध जोड़े शामिल रहे। 

एचपी फील्‍ड में हुआ जिला मुख्‍यालय का कार्यक्रम 

समाज कल्‍याण विभाग की ओर से जिला मुख्‍यालय पर एचपी फील्‍ड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्‍य अथिति के रूप में सदर विधायक महेश चंद्र गुप्‍ता शामिल हुए। उन्‍होंने योगी और मोदी सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए सभी नव दंपती को आशीर्वाद दिया। 

Advertisment

यह रहे जिला मुख्‍यालय पर हुए कार्यक्रम में शामिल 

डीएम निधि श्रीवास्‍तव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शारदेंदु  पाठक, दुर्गेश वार्ष्‍णेय, हरप्रसाद पटेल, जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव युवा भाजपा नेता विश्वजीत गुप्ता, सीडीओ केशव कुमार,सिटी मजिस्‍ट्रेट सुरेश पाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन समाज कल्‍याण विभाग के वरिष्‍ठ लिपिक महाराज सिंह ने किया। इधर, दातागंज ब्‍लॉक मुख्‍यालय पर हुए कार्यक्रम में दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह मुख्‍य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्‍होंने नव दंपती को उपहार भेंट किए। 

Advertisment
Advertisment