Advertisment

.Helth: बदलते मौसम में फैल रहीं मौसमी बीमारियां, डॉक्टार दे रहे बचाव की सलाह

जिले में मौसम में हो रहे लगातार बदलाव की वजह से मौसमी बीमारियों ने अपने पांव पसारना शुरू कर दिए हैं। जिला अस्पकताल से लेकर निजी नर्सिंग होमों तक मरीजों की खासी संख्या् बढी है।

author-image
Manoj Verma
फोटो

डॉक्‍टर दिनेश यादव Photograph: (self)

Helth: बदलते मौसम में फैल रहीं मौसमी बीमारियां, डॉक्‍टर दे रहे बचाव की सलाह

बदायूं, बाईवीएन नेटवर्क

जिले में मौसम में हो रहे लगातार बदलाव की वजह से मौसमी बीमारियों ने अपने पांव पसारना शुरू कर दिए हैं। जिला अस्‍पताल से लेकर निजी नर्सिंग होमों तक मरीजों की खासी संख्‍या बढी है। मौसम परिवर्तन की वजह से फैल रहीं बीमारियों को देखते हुए डॉक्‍टर मरीजों को बचाव की सलाह दे रहे हैं।

गर्मी के बाद अब नम हवाओं के साथ उड रही धूल है बीमारियों की वजह

मौसम में कुछ दिन पहले गर्मी बढने के साथ ही अब मौसम में एक दम परिवर्तन देखने को मिल रहा है, इस वजह से मौसमी बीमारी फैल रही हैं। विशेषज्ञ बता रहे हैं कि फरवरी माह में एक साथ पारा बढ रहा था, लेकिन अब मार्च माह में कुछ इलाकों में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की वजह से मौसम में नमी आई है। नम हवाएं चलने के साथ ही धूल की वजह से बीमारियां फैलने लगी हैं।

क्‍या कहते हैं विशेषज्ञ

जिला महिला अस्‍पताल के वरिष्‍ठ परामर्शदाता डॉक्‍टर दिनेश यादव का कहना है कि मौसम में लगातार बदलाव की वजह से सर्दी, खांसी, जुकाम बुखार के अलावा त्‍वचा रोग, पेट की बीमारियों से ग्रसित मरीज अस्‍पताल में आ रहे हैं। इन बीमारियों से बचाव जरूरी है।

यह बरतें सावधानी

-भीडभाड वाले इलाकों में जाने से बचें

-ताजे फल और हरी सब्‍जियों का सेवन करें

Advertisment

-संतरा, मौसमी, अंगूर का सेवन ज्‍यादा से ज्‍यादा करें और पत्‍तेदार हरी सब्‍जियों का सेवन करें

-धूल से बचने के लिए मास्‍क का उपयोग करें

-पानी को उबालकर पीएं

-सुबह-शाम पूरे कपडे पहनें, दोपहर में गर्मी का अहसास होने पर इस वक्‍त कूलर, पंखे और एसी से बचें

-बच्‍चे और बुजुर्गों को यह मौसम खतरनाक है, वह सावधानी बरतें

-साफ-सफाई का विशेष ध्‍यान रखें, घर के आसपास का वातावरण साफ-सुथरा रखें

Advertisment
Advertisment