/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/48EFrMLVVATEdOcNY5tr.jpeg)
नगर पालिका परिषद का फाइल फोटो Photograph: (self)
बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क
दायूं की अंधेरी गलियां अब महाकुंभ की लाइटों से जगमग होंगी। इसके लिए नगर पालिका प्रशासन ने जिला प्रशासन को प्रस्ताव देकर शहर में ज्यादा से ज्यादा लाइटें लगवाने की मांग की है। शहर के अलावा कुंवरगांव नगर पंचायत को भी लाइटें दी जाएंगी। ताकि शहर की सभी गलियां दूधिया रोशनी से नहा सकें।
महाकुंभ में की गई लाइटिंग में बेहतर एलइडी लाइटों को लगाया गया था। इसके साथ ही वहां हाईमास्ट भी लगाई गई थीं। अब चूंकि महाकुंभ का समापन हो चुका है ऐसे में वहां लगाई गई लाइटों को नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों को आवंटित किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी के चलते नगर पालिका परिषद बदायूं की ओर से एडवांस में ही लाइटों की डिमांड भेजी गई है। जल्द ही लाइटें मिलने के बाद उनको सभी वार्डों में बांट दिया जाएगा।
शहर को मिलेंगी छह सौ लाइट, कुंवरगांव को सौ
महाकुंभ में लगी लाइटों में सबसे ज्यादा सदर नगर पालिका को दी जा रही हैं। यहां आठ सौ लाइटों की डिमांड भेजी गई है जिसमें छह सौ लाइटें मिलने की बात कही जा रही है। इसके अलावा सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता के प्रयास से कुंवरगांव नगर पंचायत को भी लाइटें दी जा रही हैं।