/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/09/NijSA4gDNGrkGagXjL8f.jpeg)
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस Photograph: (self)
Murder: बदायूं में मुर्गी फार्म पर सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत
बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क
बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव जरसैनी के जगल में मुर्गी फार्म पर सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई।घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान दर्ज करने के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा है। कत्ल की वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है।
बहजोई का रहने वाला था रामपाल
बिल्सी थाना क्षेत्र में बदमाशों का शिकार बना रामपाल मूलरूप से संभल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र के गांव खजरा छपरा का रहने वाला था, वह यहां मुर्गी फार्म चला रहा था। रामपाल अपनी पत्नी के असलेक के साथ यहां रहता था। उसने जरसैनी गांव के जंगल में मुर्गी फार्म खोल लिया था। शनिवार की देर रात रामपाल मुर्गी फार्म में सो रहा था। घटना के बाद मृतक रामपाल की पत्नी ने बताया कि दो अज्ञात बदमाश उसने भागते हुए देखे थे, उन्होंने ही रामपाल की हत्या की है।
घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
कत्ल की वारदात के बाद पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम वहां पहुंची और उसने साक्ष्य जुटाना शुरू किए। साइंटिक जांच के लिए टीम ने कई साक्ष्यों को सहेजा, ताकि तकनीकि जांच हो सके। इस संबंध में सीओ बिल्सी संजीव कुमार का कहना है कि अज्ञात बदमाशों ने किसान की गोली मारकर हत्या की है, परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस सभी बिंदुओं को जांच में शामिल कर रही है, ताकि जल्द खुलासा हो सके।