/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/jPz7MxiKLPyFzeWzUJTi.jpeg)
मुस्कान का शव खोजती पुलिस और एसओजी टीम Photograph: (self)
बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क
बदायूं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र से लापता हुई डांसर मुस्कान का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मुस्कान को उसके ही कथित शौहर ने मारकर दफन कर दिया था। पुलिस की सख्ती से आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर जमीन की खोदाई कराकर शव बरामद किया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
इस तरह दिया घटना को अंजाम
बीती 19 फरवरी को मुस्कान का कथित शौहर रिजवान निवासी गांव अल्लापुर भोगी ने मुस्कान को उसके कमरे से बाहर बुलाया। इसके बाद वह स्कूटी पर बैठाकर उझानी घूमने की बात कहकर निकला। दोनों ने उझानी रोड स्थित एक ढाबे पर खाना खाया और रिजवान रात होने का इंतजार कर समय बिताता रहा। ज्यादा रात होने पर वह मुस्कान को लेकर बसोमा गांव के पास पहुंचा जहां उसका दोस्त उसके इंतजार में मिला। इसके बाद उसे स्कूटी पर बैठा लिया और मुस्कान बीच में बैठ गई। बसोमा गांव से निकलते ही रिजवान के दोस्त ने मुस्कान को गला घोंटकर मार डाला। बाद में बसोमा के जंगल में ही उसका शव जमीन में दफन कर दिया।
एक-एक हजार रुपये के लालच में कातिल बन गए किसान
मुस्कान की लाश लेकर रिजवान और उसका दोस्त बसोमा के जंगल में पहुंचे तो उन्होंने वहां गेहूं में पानी लगा रहे दो किसानों को देखा। दोनों को उन्होंने एक-ण्क हजार रुपये दिए जिसके एवज में उन्होंने जमीन की खोदाई की और लाश को दफन कर दिया। अब वह भी कत्ल के गुनाह में शामिल हो चुके हैं। चंद पैसों के लालच में वह भी कानूनन कातिल बन गए।
प्रधान का पति है कातिल रिजवान
रिजवान की पत्नी जैनब उझानी ब्लॉक के गांव अल्लापुर भोगी की वर्तमान प्रधान है। रिजवान काफी समय से मुस्कान के संपर्क में था और उसको गालिम पटटी में एक मकान भी खरीद कर दिया था। दोनों मियां-बीवी की तरह रह रहे थे, लेकिन रिजवान के घरवालों को यह पसंद नहीं था। रिजवान भी मुस्कान से दूरी बनाने लगा, लेकिन वह उसके घर जाने की धमकी देती थी। इस वजह से उसको रास्ते से हटाने के लिए उसने खौफनाक कदम उठा लिया। पुलिस की पूछताछ में रिजवान ने सबकुछ उगल दिया।
महिला डांसर थी मुस्कान
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/6bAiWhMkIixBlCzevfxJ.jpeg)
मुस्कान मुलरूप से दातागंज इलाके की रहने वाली थी। वह डांसर थी और कई स्टेजों पर डांस कर चुकी थी। इसी दौरान रिजवान और उसकी दोस्ती हुई बाद में दोस्ती प्यार में बदल गई।