Advertisment

नादान मुहब्‍बत: क्‍लास की छात्रा के साथ दो नाबालिग स्‍टूडेंट देखे तो छात्रा की मां ने बीच बाजार उतारा इश्‍क का भूत

बदायूं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां दोनों नाबालिग स्‍टूडेंट को अपनी बेटी के साथ देख लडकी की मां ने अपना आपा खो दिया और बीच बाजार दोनों स्‍टूडेंट को पकडकर उनकी धुनाई की। बात अब पुलिस तक पहुंची है

author-image
Manoj Verma
फोटो

सिविल लाइंस थाने का फाइल फोटो Photograph: (Google)

बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क 

बदायूं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां दोनों नाबालिग स्‍टूडेंट को अपनी बेटी के साथ देख लडकी की मां ने अपना आपा खो दिया और बीच बाजार दोनों स्‍टूडेंट को पकडकर उनकी धुनाई की। बात अब पुलिस तक पहुंची है। पुलिस दोनों नाबालिग स्‍टूडेंट से पूछताछ कर रही है, इधर बीच बाजार दोनों की हुई पिटाई चर्चा का विषय बनी हुई है। 

सिविल लाइंस क्षेत्र के रहने वाले हैं दोनों स्‍टूडेंट 

नादान मुहब्‍बत में छात्रा का पीछा करने और उससे दोस्‍ती करने वाले दोनों स्‍टूडेंट एक ही समुदाय के हैं। दोनों के अलावा वह छात्रा भी नाबालिग है और तीनों अलग अलग क्‍लास में हैं। शुक्रवार की देर शाम छात्रा की मां ने दोनों नाबालिग स्‍टूडेंट को पकड लिया और गंभीर आरोप लगाए। बीच चौराहा और सरे बाजार दोनों को पीटते हुए छात्रा की मां ने कहा क‍ि वह उसकी बेटी का पीछा कर रहे थे। हालांकि छात्रा की ओर से इस बात को नकारा गया है। मगर, दोनों स्‍टूडेंट की खासी बेइज्‍जती हुई है। 

गुलाब का फूल बना विवाद  

शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में छात्रा की मां ने अपने घर के पास ही बाइक में पेट्रोल भरवाते हुए शोहदे बने दोनों नाबालिग स्‍टूडेंट को पकडा तो वह चीख चीख कर कह रही थी कि वह दोनों उसकी बेटी को बाइक पर ले जाते हैं। उसको शक पहले से ही था, लेकिन जब दोनों ने उसकी बेटी को गुलाब दिया तो वह हैरत में पड गई। इस संबंध में एसएचओ सिविल लाइंस मनोज कुमार सिंह का कहना है क‍ि दोनों स्‍टूडेंट नाबालिग हैं उनसे पूछताछ की जा रही है। 

Advertisment
Advertisment