Advertisment

No workout: उझानी की बैंक प्‍वाइंट में हुई चोरी का सीसीटीवी फुटेज के बाद भी खुलासा नहीं कर सकी पुलिस

उझानी के घंटाघर स्थि‍त बैंक ऑफ बढौदा के ग्राहक सेवा केंद्र में हुई चोरी की पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है। घटना को अंजाम देने वाले युवक का चेहरा सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी पुलिस अभी खुलासे के नाम पर खाली हाथ बैठी है।

author-image
Manoj Verma
फोटो

चोरी की घटना के बाद मौके पर जांच करती पुलिस का फाइल फोटो Photograph: (self)

No workout: उझानी की बैंक प्‍वाइंट में हुई चोरी का सीसीटीवी फुटेज के बाद भी खुलासा नहीं कर सकी पुलिस 

बदायूं, बाईवीएन नेटवर्क 

उझानी के घंटाघर स्थि‍त बैंक ऑफ बढौदा के ग्राहक सेवा केंद्र में हुई चोरी की पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है। घटना को अंजाम देने वाले युवक का चेहरा सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी पुलिस अभी खुलासे के नाम पर खाली हाथ बैठी है। नगर के बीचोबीच हुई इस घटना के बाद पुलिस की सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर सवालिया निशान लगे लगे हैं। 

बीच चौराहा ताला तोडकर दिया गया घटना को अंजाम, पुलिस को भनक भी नहीं 

बदायूं: उझानी नगर के बीचो बीच हुई इस घटना के बाद पुलिस की गश्‍ती पर सवाल उठने लगे थे। वजह है क‍ि रात्रि गश्‍त होने के दावे के बाद भी चोर आसानी से घटना को अंजाम दे गया। बीच चौराहा पर ताला तोडकर घटना को अंजाम दिया गया, वह भी पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया और पुलिस अभी तक चोर की तलाश नहीं कर सकी है। 

14 फरवरी को हुई थी घटना 

ग्राहक सेवा केंद्र में चोरी की घटना को अंजाम 14 फरवरी की रात में दिया गया। उस दिन शाम को जल्‍द ही ग्राहक सेवा केंद्र बंद हो गया था। रात में करीब दस बजे चोर शटर का ताला तोडकर अंदर घुसे और आसानी से केंद्र में रखी लाखों की नकदी पार कर ली। इसके बाद पुलिस ने खुलासे के लिए कई टीमों के गठन का दावा किया गया, लेकिन अभी तक खुलासा न होने से नगरवासियों में दहशत है। इस संबंध में सीओ शक्ति सिंह का कहना है क‍ि जल्‍द ही वर्कआउट कर दिया जाएगा। 

Advertisment
Advertisment