Advertisment

Ram Navami: बदायूं के उघैती में रामनवमी मेला शुभारंभ के बाद निकाली गई शोभायात्रा

बदायूं के उघैती कस्‍बे में रामनवमी मेले के शुभारंभ के बाद भव्‍य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में कई झांकियां शामिल हुईं जो आकर्षण का केंद्र बनीं। इस मौके पर कस्‍बे के लोगों ने शोभायात्रा पर पुष्‍प वर्षा कर उनका स्‍वागत किया।

author-image
Manoj Verma
फोटो

उघैती कस्‍बे में निकलती शोभायात्रा में शामिल झांकियां Photograph: (self)

बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क 

बदायूं के कस्बा उघैती में श्रीरामनवमी मेले का शुभारंभ हो गया है। मंगल बाजार परिसर में आयोजित मेले का शुभारंभ हो गया। इसके बाद कस्‍बे में भव्‍य शोभायात्रा निकली गई। कस्‍बे के लोगों ने जगह-जगह शोभाायात्रा पर पुष्‍प वर्षा कर स्‍वागत किया। 

एसएचओ उघैती ने किया मेले का उद्घाटन

रविवार को रामनवमी के मौके पर उघैती कस्‍बे में मेले का शुभारंभ किया गया। एसएचओ कमलेश मिश्रा ने मेले का उद्घाटन किया। एसएचओ ने कहा क‍ि इस तरह के धार्मिक आयोजन हमारी सभ्‍यता और परंपरा को जीवित रखते हैं। इस तरह के आयोजन से आपसी सौहार्द भी बढता है। उन्‍होंने मेला कमेटी का आभार जताया।

कस्‍बे भर में निकाली गई शोभायात्रा  

रविवार को मेले के उद्घाटन के बाद शोभाायात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा मंगल बाजार से शुरू होते हुए बदायूं-बिजनौर स्टेट हाईवे, डाकखाना रोड और होली चौक होते हुए मेला स्थल तक पहुंची। शोभायात्रा में बाल रूप में प्रभु श्री राम की झांकी और काली अखाड़ा विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। 

शोभायात्रा आयोजन में इनका रहा योगदान 

शोभायात्रा में डॉ. सुरेंद्र पाल सिंह, प्रधान पति मुनेंद्र कुमार सिंह, राठौड़ बाबू ठाकुर, मुनिल कुमार, अनिल कुमार सिंह, सतेंद्र पाल सिंह, राजेश सिंह, नरेंद्र सिंह, संजय सिंह और बलभद्र सिंह आद‍ि का विशेष योगदान रहा। 

Advertisment
Advertisment