Advertisment

Result: श्री कालसेन बाबा इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्राओं को बांटे गए रिजल्‍ट

बदायूं के उघैती क्षेत्र के गांव रियोनाई  स्थित श्री कालसेन बाबा इंटर कॉलेज में वार्षिक रिजल्ट वितरण कार्यक्रम किया गया। मेधावी छात्र-छात्राओं को एसडीएम बिल्सी रिपुदमन, एसएसओ उघैती कमलेश मिश्रा, पत्रकार रिंकू भारद्वाज ने वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया।

author-image
Manoj Verma
एडिट
फोटो

बच्‍चों को परीक्षाफल वितरित करते एसएचओ कमलेश मिश्रा Photograph: (self)

बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क

बदायूं के उघैती क्षेत्र के गांव रियोनाई  स्थित श्री कालसेन बाबा इंटर कॉलेज में वार्षिक रिजल्ट वितरण कार्यक्रम किया गया। मेधावी छात्र-छात्राओं को एसडीएम बिल्सी रिपुदमन और एसएसओ उघैती कमलेश मिश्रा ने वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया। इस मौके पर बच्‍चों के बेहतर भविष्‍य की कामना की गई। 

एसडीएम और एसएचओ का बुके देकर किया गया स्‍वागत 

श्री कालसेन बाबा इंटर कॉलेज में मंगलवार को परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कॉलेज के डायरेक्टर शेखर सक्सेना वं एमडी आशीष सक्सेना ने एसडीएम बिल्‍सी और एसएचओ उघैती का बुके देकर स्‍वागत किया। मां सरस्‍वती की प्रतिमा के सम्‍मुख दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद  स्टूडेंट ऑफ द ईयर जूनियर वर्ग की छात्रा उज्ज्वल शर्मा व प्राइमरी वर्ग से विशाल कुमार को शील्ड देकर पुरस्कृत किया।

अध्‍यापकों को भी किया गया सम्‍मानित 

परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम में कॉलेज के बेस्ट टीचर जूनियर वर्ग ओमकिशन शर्मा व प्राइमरी वर्ग अंबिका चौहान को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसडीएम ने बच्‍चों को संबोधित करते हुए कहा क‍ि आपके क्षेत्र में एक ऐसा कॉलेज खुला है जिसकी शिक्षा नीति और अनुशासन देखकर वह काफी  बहुत प्रसन्न हैं और आशा करते हैं क‍ि इस कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर परिवार समाज और देश का नाम रौशन करें।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद 

कार्यक्रम में कॉलेज के चेयरमैन महेश चंद्र सक्सेना, शेखर सक्सेना, आशीष सक्सेना, प्रधानाचार्या शिल्पी, ओम किशन शर्मा, जेपी सिंह, दिनेश माथुर,,गौरव,सचित जाट,,प्रशांत शर्मा,गुंजन शर्मा,अंबिका चौहान,सिद्धार्थ,अर्पित, भावना शर्मा आदि मौजूद रहे। 

Advertisment
Advertisment