/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/w9HeJKeKe5ffa6uuwSyR.jpeg)
बच्चों को परीक्षाफल वितरित करतीं अध्यापिका एकता वार्ष्णेय Photograph: (self)
बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क
बिल्सी के अंबयिापुर लॉक क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग प्राइमरी स्कूल का परीक्षाफल घोषित किया गया। स्कूल प्रबंधन ने बेहतर अंक लाने वाले बच्चों को सम्मानित कर परीक्षाफल बांटे। इस मौके पर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
गुरूवार को अंबियापुर ब्लॉक क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल रायपुर बुजुर्ग में हुए परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम में सभी बच्चों को बुलाया गया। पहले दिन कक्षा पांच के बच्चों के परीक्षाफल बांटे गए। बेहतर अंक लाने वाले बच्चों की जमकर सराहना की गई। स्कूल के स्टाफ ने कहा कि वह बच्चे आगे चलकर इतिहास रचेंगे।
अभिभावकों को भी किया गया सम्मानित
गुरूवार को प्राइमरी स्कूल रायपुर बुजुर्ग में परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम में बेहतर अंक पाने वाले बच्चों के अभिभावकों को स्कूल बुलाकर उनकी सराहना की गई। इसके साथ ही उनको सम्मानित भी किया गया। अभिभावकों से कहा गया कि वह बच्चों की आगे की शिक्षा में इसी तरह से अपना योगदान जारी रखें।
इन बच्चों ने पाए बेहतर अंक
प्राइमरी स्कूल रायपुर बुजुर्ग में कक्षा पांच में चांदनी ने प्रथम, महक ने सेकेंड और नीतेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्लास टीचर एकता वार्ष्णेय ने सभी बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना की।
यह रहे मौजूद
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/7WMbXO7tqNfePPRu6oEs.jpeg)
परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम में प्रधानाचार्या सीमा रानी, एकता वार्ष्णेय, ज्योत्सना सिंह, जितेंद्र बाबू, श्रद्वा मनु, रीना, अंजू आदि मौजूद रहे।