/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/jrmIaDXMEgYhxU8MfHKc.jpeg)
डॉक्टर कृपाराम वर्मा का फाइल फोटो Photograph: (self)
बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क
बदायूं के मुजरिया क्षेत्र के रहने वाले समाजसेवी डॉक्टर कृपाराम वर्मा का निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे, सैफई मेडिकल कॉलेज में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से मुजरिया क्षेत्र में शोक की लहर दौड गई है। उनके पार्थिव शव को उनके गांव जोरा बगुला नगला लाया गया। इसके बाद कछला गंगा घाट पर शव की अंत्येष्टि की गई।
एमबीबीएस की डिग्री मिलने के बाद चिकित्सा पेशा नहीं चुनी समाजसेवा
मुजरिया क्षेत्र के गांव जोरा बगुला नगला निवासी कृपाराम वर्मा ने काफी समय पहले ही एमबीबीएस की डिग्री हासिल की थी। डॉक्टरी की पढाई पूरी करने के बाद उन्होंने चिकित्सा सेवा को पेशा नहीं बनाया, इसलिए किसी भी अस्पताल में नौकरी नहीं की। उन्होंने समाजसेवा को ही बढावा दिया और कई गरीब बच्चों को होनहार बनाया। इसी वजह से वह क्षेत्र में अपनी अलग ही साख रखते थे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/VvFXUKizrvL8qsV92tMD.jpeg)
सैफई मेडिकल कॉलेज में बतौर सीनियर डॉक्टर बेटे विजय ने दी मुखाग्नि
समाजसेवी डॉक्टर कृपाराम वर्मा के बडे बेटे सैफई मेडिकल कॉलेेज में तैनात सीनियर डॉक्टर विजय वर्मा ने उनके शव को मुखाग्नि दी। उनके साथ ही उनके छोटे बेटे डॉक्टर शत्रुंजय वर्मा,संजय वर्मा के अलावा क्षेत्र के ही जिला पंचायत सदस्य मोरसिंह, सत्यपाल प्रधान, केपी वर्मा, आशीष सोलंकी, राजपाल सिंह, अशोक वर्मा, प्रधान प्रीतम सिंह फौजी, विपिन, महावीर, चेयरमैन जगदीश लोनिया आदि मौजूद रहे।