Advertisment

crime-बदायूं में भ्रूण जांच के साथ गर्भपात भी कर रहा सहसवान का फैमिली हॉस्पिटल, आठ से दस हजार है फीस

भ्रूण की जांच के साथ ही गर्भपात कानूनी अपराध है। बावजूद इसके बदायूं जिले के सहसवान में संचालित फैमिली हास्पिटल भ्रूण जांच के साथ ही गर्भपात करा रहा है। इसकी शिकायत सीएमओ से की गई, इसके बाद भी कोई कार्रवाई को तैयार नहीं है।

author-image
Manoj Verma
hospital

फैमिली हास्‍पिटल Photograph: (self)

बदायूं , वाईबीएन नेटवर्क 

भ्रूण की जांच के साथ ही गर्भपात कानूनी अपराध है । शासन से लेकर प्रशासन तक समय-समय पर नर्सिंग होमों की जांच कर ऐसा करने वालों पर सख्‍त कार्रवाई की चेतावनी देता है । बावजूद इसके बदायूं जिले के सहसवान में संचालित फैमिली हास्पिटल भ्रूण जांच के साथ ही गर्भपात करा रहा है। इसकी शिकायत सीएमओ से की गई, इसके बाद भी कोई कार्रवाई को तैयार नहीं है ।

ऐसे हुआ खुलासा

सहसवान के रहने वाले मुजाहिद रजा ने शिकायत में बताया है कि उनके ही रिश्‍तेदारी में आने वाले अहमद रजा अपनी पत्‍नी की भ्रूण जांच के लिए सहसवान के ही फैमिली हॉस्पिटल गए थे, जहां उन्‍होंने बताया कि उनके दो बेटियां इस बार उन्‍हें बेटे की उम्‍मीद है1 जांच के नाम पर उनसे बीस हजार रुपये लिए गए, जांच के बाद पता चला कि उनकी पत्‍नी के गर्भ में बेटी ही है1 इसके बाद उनसे गर्भपात का सौदा किया गया, बदले में दस हजार रुपये और मांगे गए, लेकिन दंपती ने गर्भपात कराने से मना कर दिया तो जांच के बीस हजार रुपये लेने के बाद भी उनसे तीन हजार रुपये और मांगे गए, जिसका मुजाहिद ने विरोध किया तो अस्‍पताल का स्‍टाफ हमलावर हो गया। 

 डीएम और सीएमओ से की गई शिकायत

मुजाहिद ने डीएम और सीएमओ से शिकायत करते हुए बताया है कि फैमिली अस्‍पताल में काफी समय से यह धंधा चल रहा है। उन्‍होंने बताया है कि सहसवान के कई अन्‍य अस्‍पतालों में भी यह धंधा चल रहा है इसके बाद भी वहां कार्रवाई तो छोडो जांच तक नहीं हो रही है । 

स्‍वास्‍थ्‍य महकमे के जिम्‍मेदार हर अवैध धंधे में साझेदार 

Advertisment

वरिष्‍ठ अधिकारियों से की गई शिकायत में यह भी बताया गया है कि सहसवान क्षेत्र में झोलाछाप नियंत्रण सेल के जिम्‍मेदार भी उस क्षेत्र के अस्‍पतालों में चल रहे अवैध धंधों में साझेदार हैं। हालांकि इस संबंध में सीएमओ रामेश्‍वर मिश्रा का कहना है कि कार्यालय में शिकायत आई होगी, उसको पता कर जल्‍द ही कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
Advertisment