Advertisment

scam: बदायूं में प्रधान ने सचिव के साथ मिलकर कागजों में बना दी गली, निकाली मोटी रकम

बदायूं के वजीरगंज ब्‍लॉक क्षेत्र में सीसी रोड निर्माण के नाम पर एक बडा घोटाला सामने आया है। ग्राम प्रधान ने पंचायत सचिव के साथ मिलकर कागजों में ही गली बना दी। हैरत की बात तो यह है क‍ि गली निर्माण के नाम पर मोटी रकम भी निकाल ली गई

author-image
Manoj Verma
फोटो

ग्राम पंचायत बगरैन का फाइल फोटो Photograph: (self)

बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क 

बदायूं के वजीरगंज ब्‍लॉक क्षेत्र में सीसी रोड निर्माण के नाम पर एक बडा घोटाला सामने आया है। ग्राम प्रधान ने पंचायत सचिव के साथ मिलकर कागजों में ही गली बना दी। हैरत की बात तो यह है क‍ि गली निर्माण के नाम पर मोटी रकम भी निकाल ली गई। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों से लेकर ब्‍लॉक और जिला मुख्‍यालय के अधिकारी भी हैरत में हैं। 

इस तरह किया गया भ्रष्‍टाचार 

वजीरगंज ब्‍लॉक की ग्राम पंचायत बगरैन में यासीन के घर के सामने गली का निर्माण होना था। इसका प्रस्‍ताव भी गांव सभा की बैठक में हुआ तो यासीन और वहां रहने वाले ग्रामीणों में हर्ष था कि अब उनकी गली पक्‍की हो जाएगी और बरसात में वह आराम से घर से बाहर निकाल सकेंगे। इसी गली का निर्माण कागजों में करा दिया गया। ग्राम प्रधान सुनहरा और पंचायत सचिव ने मिलकर गली निर्माण का बिल बनाकर सरकारी खजाने से पैसा निकाल लिया। 

ऐसे हुआ खुलासा 

काफी समय तक गली का निर्माण नहीं हुआ तो यासीन ने अन्‍य ग्रामीणों के साथ ब्‍लॉक पर जानकारी ली। जानकारी लेने पर बताया गया कि गली का निर्माण तो काफी पहले ही हो चुका है और उसके निर्माण में खर्च होने वाली धनराशि भी निकाल ली गई है। यह सुनकर सभी हैरत में आ गए। बाद में बैंंक और विकास भवन से जन सूचना अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई तो संबंधित भुगतान के वाउचर नंबर समेत निकाली गई धनराशि का ब्‍योरा भी मिल गया। 

शिकायत पर डीएम ने किया जांच कमेटी का गठन 

अवैध तरीके से धनराशि निकाले जाने के मामले में प्रधान और सचिव पर किसी भी समय गाज गिर सकती है। यासीन और अन्‍य ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम ने जांच कमेटी का गठन किया है। सलीके से अगर जांच हुई तो दोनों पर सख्‍त कार्रवाई होगी। 

Advertisment
Advertisment