Advertisment

Smuggler: दातागंज के बाद अब मूसाझाग में पकडे गए तस्‍कर, एक किलो अफीम बरामद

बदायूं के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के बाद अब मूसाझाग थाना क्षेत्र में अफीम तस्‍करों को दबोचा गया है। पुलिस ने उनके पास से एक किलो अफीम बरामद की है, जिसकी अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में लाखों की कीमत बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों तस्‍करों पर मुकदमा दर्ज किया है

author-image
Manoj Verma
फोटो

पुलिस की पकड में अफीम तस्‍कर Photograph: (self)

बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क 

बदायूं के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के बाद अब मूसाझाग थाना क्षेत्र में अफीम तस्‍करों को दबोचा गया है। पुलिस ने उनके पास से एक किलो अफीम बरामद की है, जिसकी अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में लाखों की कीमत बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों तस्‍करों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस दोनों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है। 

हाईवे की पुलिया के नीचे होने वाली थी तस्‍करी 

मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव महरोली के पास से गुजर रहे निर्माणाधीन गंगा एक्‍सप्रेस वे की पुलिया के नीचे दोनों तस्‍कर अफीम की तस्‍करी करने वाले थे। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके से ही उनको दबोच लिया। पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो दोनों के पास से आधा-आधा किलो अफीम बरामद की गई। इसके बाद पुलिस उन दोनों को थाने लाई जहां पूछताछ में उन्‍होंने अपने नाम बंटू पुत्र गंगाप्रसाद, सर्वेश पुत्र राममूर्ति निवासी गांव मैरी बजर मैरी थाना मूसाझाग बताया। 

काफी समय से अफीम तस्‍करी कर रहे थे दोनों 

पुलिस की पकड में आए दोनों अफीम तस्‍करों ने बताया कि वह काफी समय से अफीम की तस्‍करी कर रहे थे। एक बार वह एसओजी के हत्‍थे चढे थे, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते एसओजी की पकड से दूर भाग गए थे। पुलिस उनके सिंडिकेट की तलाश कर रही है। 

Advertisment
Advertisment