/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/31/b5xjwqZt5hHu7kJpSDOy.jpeg)
राजकीय मेडिकल कॉलेज जहां छात्र ने तोडा दम Photograph: (self)
बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क
अलापुर के राजकीय जीटीआई कॉलेज से सिविल ट्रेड की तैयारी कर रहे देवरिया के छात्र ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली। उसके साथी हालत बिगडती देख उसे लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। इसके साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचना दी गई है। उनके आने के बाद ही पुलिस शव का पंचनामा भरेगी।
देवरिया से यहां सिविल ट्रेड की तैयारी करने आया था सत्यम
देवरिया जिले का रहने वाला 17 वर्षीय सत्यम कुमार प्रजापति अलापुर कस्बे में स्थित राजकीय जीटीआई कॉलेज में सिविल ट्रेड की पढ़ाई कर रहा था। वह अलापुर के ही रहने वाले ग्रीश राठौर के मकान में किराए पर रहता था। उसके साथ इसी मकान में शिवकांत और आंनद भी अपने अपने कमरों में रहते हैं। इसी मकान में उसने किसी बात को लेकर आत्मघाती कदम उठा लिया।
रविवार शाम को ही घर से आया था सत्यम
सत्यम ने बीती 15 मार्च को किराए पर कमरा लिया था। वह 18 मार्च को अपने घर चला गया और रविवार को ही वापस लौटा था। रविवार शाम को वह उदास था और अपने साथियों से बात भी नहीं की। इसी बीच उसने जहरीला पदार्थ खा लिया।
रविवार शाम खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया था सत्यम
सत्यम ने अपने घर से आने के बाद रविवार शाम अपने साथियों के साथ खाना खाया। उसकी उदासी की वजह भी पूछी गई, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में चला गया और सोमवार दोपहर करीब दो बजे उसने जहरीला पदार्थ पी लिया। इसके बाद उसके साथी निजी अस्पताल ले गए, जहां से राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई।