/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/09/DuihoqPfs7ZdpDq8BS7w.jpeg)
जिला अस्पताल में भर्ती युवती Photograph: (self)
Suicide attempt: मां ने डांटा तो फंदे पर लटकी युवती, हालत गंभीर
बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क
वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव सहावर खेडा में किसी बात को लेकर मां ने युचती को डांट दिया, इससे आहत होकर उसने आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की। वह घर के अंदर ही फंदे पर लटक गई, परिजनों ने उसे आनन-फानन में नीचे उतारा। इसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
सहेली के साथ वजीरगंज जाने की जिद कर रही थी युवती
वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव सहावर खेडा निवासी पुष्पेंद्र की 18 वर्षीय पुत्री सेजल अपनी सहेली के साथ शनिवार की शाम वजीरगंज जाने की जिद कर रही थी।इस बात पर उसकी मां ने कहा कि होली का त्योहार है, ऐसे में घर के कामकाज में वह हाथ बंटाए, लेकिन युवती जिद पर अडी रही। मां ने उसको डांटा तो वह बुरा मान गई। रविवार की सुबह करीब पांच बजे उसने घर के अंदर ही फंदा बनाकर उसपर लटक गई, गनीमत रही कि समय रहते उसके परिजन जाग गए और उसको फंदे से उतार लिया। इसके बाद उसे आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।