/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/19/ZaObTricRzvynxvhEnQx.jpeg)
अल्फारिया हॉस्पिटल में प्रशिक्षण लेते हज यात्री Photograph: (self)
बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क
बदायूं के अल्फारिया हॉस्पिटल में हज यात्रियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण देने आए मोहम्मद अली ने हज यात्रा के बारे में बताया। इसके साथ ही स्मार्ट टीवी के माध्यम से मक्का, मदीना के तौर तरीकों को दिखाया गया। प्रशिक्षण में 80 हज यात्री शामिल हुए।
शुक्रवार की रात अल्फारिया हॉस्पिटल के हॉल में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। हर वर्ष की तरह इस बार भी हज को जाने वाले लोग बडी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी को हज यात्रा के बारे में विस्तार से बताया गया।प्रशिक्षक मोहम्मद अली ने यात्रा के उद्देश्य व उसके सही से सम्पन्न करने के सभी चरणों को विस्तार से समझाया इसके अलावा यात्रा के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियां भी बताई गईं। हज यात्रा में मक्का और मदीना के स्थलों को स्मार्ट टीवी पर दिखाकर पूरी प्रक्रिया से समझाया।
मुल्क की तरक्की की दुआ को उठे हाथ
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुल्क की तरक्की की दुआ के लिए सभी ने हाथ उठाए। हॉस्पिटल के डायरेक्टर वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. इत्तेहाद आलम ने हज के दौरान धैर्य रखने व सब्र के साथ सभी कार्य करने के बारे में बताया। उन्होंने सभी से मुल्क की तरक्की व आपसी सदभाव के लिए दुआ करने का आह्वान किया।
मिल्ली फोरम बदायूं यूपी वेस्ट का हज टर्निंग कैंंप को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
प्रशिक्षण में मुक्तदिर खान, फरहत हुसैन, मोहम्मद शादाब, ज़ियाउद्दीन आदि का विशेष सहयोग रहा।
आखिर में दुआ के साथ प्रशिक्षण पूर्ण किया गया।