/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/691kH8yKutMMsFos7VdT.jpeg)
अपने परिवार के साथ अभिनव शर्मा Photograph: (self)
बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क
बदायूं के तीन होनहार छात्रों ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर जिले का गौरव बढाया है। बेहतर रैंक के साथ वह आईएएस बने हैं। उनकी कामयाबी पर जिले में हर्ष की लहर है। देश की सबसे बडी परीक्षा हासिल करने वालों के घर पर रिश्तेदारों का तांता लगा है। उनके घरों में जश्न का माहौल है तो मिष्ठान वितरण रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही चल रहा है।
संसाधन विहीन गांव पडेली से निकलकर अभिनव ने हासिल किया मुकाम
दातागंज जैसे पिछडे इलाके के गांव पडेली के रहने वाले अभिनव शर्मा ने यूपीएससी की परीक्षा में 130वीं रैंक हासिल की है। अभिनव के पिता रमेश चंद्र शर्मा यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। उनकी पोस्टिंग मेरठ के देहली गेट थाने पर है। उनकी कामयाबी पर गांव में जश्न का माहौल है।
खंडवा गांव के प्रत्यक्ष वार्ष्णेय ने हासिल की 343वीं रैंक
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/BRrlSAJH6chmbzU5grgo.jpeg)
बदायूं के गांव खंडुआ के प्रत्यक्ष वार्ष्णेय ने यूपीएससी परीक्षा में 343 वीं रैंक हासिल कर गांव का मान बढाया है। प्रत्यक्ष ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी दिल्ली रहकर की। उनके पिता डॉ. प्रवीण गुप्ता संभल जिले के बहजोई में अस्पताल संचालित करते हैं, जबकि उनके एक चाचा डॉक्टर दुष्यंत गुप्ता बरेली के एवं डॉक्टर पंकज गुप्ता मुरादाबाद के प्रतिष्ठित डॉक्टर हैं। उनके बाबा रामबाबू गुप्ता गांव खंडुआ के जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से रिटायर्ड शिक्षक हैं। प्रत्यक्ष ने बताया, इसके लिए उन्होंने प्रतिदिन 16 घंटे से अधिक पढ़ाई की।
गांव पिंडौल के दीपक ने हासिल की 113वीं रैंक
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/tVCtptwbT8G5zl78M8Sq.jpeg)
बिल्सी तहसील क्षेत्र के गांव पिंडौल के रहने वाले प्रदीप गुप्ता के पुत्र दीपक गुप्ता ने यूपीएससी की परीक्षा में 113वीं रैंक हासिल की है। उनकी इस सफलता की जानकारी होते ही तमाम जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग उनके घर पहुंचे। एक दूसरे को मिष्ठान वितरण कर हर्ष जताया गयाा। दीपक के गांव में जश्न का माहौल है।