/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/gr4dNj1OtQ3qGRI2Jc81.jpeg)
अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा म्याऊं में सट्टा लिखता खाईबाडी Photograph: (self)
बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क
जुआ और सट्टा रोकने के दावे भले ही योगी सरकार कर रही हो, लेकिन बदायूं में यह अवैध धंधा खुलेआम हो रहा है। यहां कानून से बेखौफ होकर सट्टा खाईबाडी करने वाले खुलेआम पर्ची पर नंबर लिख रहे हैं। पर्ची पर सट्टा लिखे जाने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद कानून के जिम्मेदारों की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा है तो अलापुर पुलिस की जमकर फजीहत हो रही है।
कस्बा म्याऊं में पर्ची पर लिखा जा रहा है सट्टा
अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा म्याऊं में खुलेआम सट्टा लिखा जा रहा है। एक युवक ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सट्टा लिखने वाले का नाम ब्रजेश निवासी अभियासा थाना अलापुर बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि वहां पीले रंग की सट्टा की पर्चियों की रसीद बुक रखी हैं। दिन का समय है और एक झोपडी में यह अवैध धंधा चल रहा है।
वीडियो बनाने वाले से हाथापाई पर उतारू हो गया सट्टा लिखने वाला ब्रजेश
सट्टा लिखने वाले की वीडियो बनाने के लिए जब एक युवक वहां पहुंचा तो उसने दिन में ही चल रहे इस अवैध धंधे की वीडियो बनानी शुरू कीी। वीडियो बनाने वाले से सट्टा लिखने वाला हाथापाई पर उतारू हो गया। वीडियो में स्पष्ट है कि वह कह रहा है कि जो करना है वह कर ले, इस धंधे में और भी लोग शामिल हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस
सट्टे का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे की जहां फजीहत हो रही है, वहीं अलापुर पुलिस इस अवैध धंधे को अंजाम देने वालों को बचाने में जुटी है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बुधवार को दोपहर में यह वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।