Advertisment

Weather: सुबह-शाम ठंड का अहसास, होली तक सामान्‍य रहेगा मौसम

जिले में फरवरी माह में ही गर्मी बढनी शुरू हो गई थी। माना जा रहा था क‍ि इस बार होली तक भीषण गर्मी पड सकती है, लेकिन मार्च की शुरूआत होते ही कुछ इलाकों में हुई बारिश और ओलावृष्टि ने तापमान में एक साथ गिरावट कर दी। अब सुबह शाम की ही ठंड बची है।

author-image
Manoj Verma
फोटो

मौसम का फाइल फोटो Photograph: (self)

Weather: सुबह-शाम ठंड का अहसास, होली तक सामान्‍य रहेगा मौसम

बदायूं, बाईवीएन नेटवर्क

जिले में फरवरी माह में ही गर्मी बढनी शुरू हो गई थी। माना जा रहा था क‍ि इस बार होली तक भीषण गर्मी पड सकती है, लेकिन मार्च की शुरूआत होते ही कुछ इलाकों में हुई बारिश और ओलावृष्टि ने तापमान में एक साथ गिरावट कर दी। अब सुबह शाम की ही ठंड बची है। होली तक मौसम में ज्‍यादा परिवर्तन नहीं रहेगा, तापमान में भी ज्‍यादा उलटफेर देखने को नहीं मिलेगा। इस बार की होली नम मौसम में ही मनाई जाएगी। यह दावा खुद मौसम विभाग ने किया है। 

गेहूं की पैदावार बढने की संभावना    

जिले में गेहूं की पैदावर में अब बढोतरी की संभावनाएं किसान मान रहे हैं, वजह है कि इस ठंड काफी कम पडी तो कोहरा भी नहीं पडा था, कोहरा गेहूं की पैदावार को मुफीद माना जाता है। मगर, इस साल ठंड के मौसम में भी सर्दी और कोहरा न पडने की वजह से किसानों को मायूसी मिल रही थी, किसान मान रहे थे क‍ि इस बार गेहूं की पैदावार अच्‍छी नहीं होगी, लेकिन पिछले दिनों हुई बारिश के बाद सभी के चेहरे खिल गए हैं। अब गेहूं की फसल लहलहाती देखकर किसानों को राहत महसूस हुई है। 

Advertisment
Advertisment