Advertisment

Weather: बदायूं में तेज आंधी के साथ हुई बारिश, कई जगह नुकसान

बदायूं जिले में तेज आंधी के साथ अचानक काले बादल छाए और उसके बाद तेज बरसात हुई। इसके साथ ही बिजली व्‍यवस्‍था चौपट हो गई। आंधी में कई जगह नुकसान हुआ तो बारिश से भी किसानों की चिंता बढ गई है

author-image
Manoj Verma
फोटो

बारिश के साथ ही आसमान में छाए काले बादल Photograph: (self)

बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क 

बदायूं जिले में तेज आंधी के साथ अचानक काले बादल छाए और उसके बाद तेज बरसात हुई। इसके साथ ही बिजली व्‍यवस्‍था चौपट हो गई। आंधी में कई जगह नुकसान हुआ तो बारिश से भी किसानों की चिंता बढ गई है। किसान अपनी फसलोें के नुकसान के लिए बेहद चिंतित हैं। 

गेहूं की फसल को भारी नुकसान 

बुधवार की रात आई तेज आंधी और गुरूवार की सुबह से ही छाए काले बादल के साथ हुई बरसात से गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। गेहूं की फसल की अभी कटाई चल रही है, ऐसे में गेहूं भीग जाने से कटाई रुक गई है तो गेहूं कटे पडे हैं उनमें और ज्‍यादा नुकसान की आशंका जताई जा रही है। इसी वजह से किसानों के चेहरे उतर गए हैं। 

भीषण गर्मी से मिली राहत  

अप्रैल माह की शुरूआत होते ही पारा रोजाना बढ रहा था। इससे भयंकर गर्मी का लोगों को सामना करना पड रहा था, पिछले तीन दिन से गर्मी बहुत सता रही थी। ऐसे में बुधवार की रात आई आंधी और गुरूवार की सुबह हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया। 

कई जगह पोल टूटे तो बिजली की जर्जर लाइनें भी बेकार हुईं 

आंधी से कई जगह पोल टूट गए। पोल टूटने के साथ ही जर्जर लाइनें भी जवाब दे गईं, वह भी जगह जगह टूट गईं। इससे बिजली व्‍यवस्‍था धडाम हुई तो रात में ही लोगों के इंवर्टर भी डाउन हो गए। इस वजह से जिले के कई इलाकों में लोगों को बिजली समस्‍या से जूझना पड रहा है। 

शहर में नहीं चले जनरेटर, पानी को तरसे लोग 

Advertisment

शहर में जगह-जगह हुए फाल्‍ट की वजह से बिजली आपूर्ति ठप हुई तो जनरेटर भी नहीं चलाए गए। जनरेटर न चलने से ओवरहेड टैंक भरने वाले नलकूप भी नहीं चले। इससे शहरवासियों को पेयजल किल्‍लत से भी जूझना पड रहा है। 

Advertisment
Advertisment