बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क
बदायूं में इतवार की भोर से ही तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। ठंडी हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया। शाम तक लगातार बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इधर, तेज बारिश की वजह से सुबह को घर से बाहर काम की तलाश में जाने वाले लोग घरों में ही कैद हो गए। वह घरों के अंदर से ही मौसम का नजारा देखते रहे।
चार दिनों से बन रहा था बारिश का मौसम
पिछले चार दिनों से कई बार सुबह से शाम तक बारिश का मौसम बन रहा था। उमस के साथ आसमान में काले बादल छाते तो लोगों को उम्मीद रहती कि अब बारिश हो जाएगी, लेकिन हर बार मौसम धोखा दे रहा था। ऐसे में इतवार की सुबह सभी को राहत लेकर आई।
तेज धूप, उमस की वजह से था लोगों का हाल बेहाल
भीषण गर्मी की वजह से कई दिनों से लोग परेशान थे। ऐसे में गर्मी से निजात पाने के लिए सभी को बारिश का इंतजार था। इतवार की सुबह अचानक मौसम ने अचानक मौसम बदला और तेज हवाएं शुरू हो गईं। कुछ ही देर में तेज हवाओं के साथ जब बारिश शुरू हुई तो ठंडी ठंडी हवाएं चलने लगीं। इससे मौसम काफी खुशनुमा हो गया। इसी के साथ सभी ने उमस भरी गर्मी से निजात पाई।
कई जगह हुआ जलभराव
बारिश से जहां मौसम सुहाना हुआ, वहीं नाले चोक होने की वजह से देहात क्षेत्र में कई जगह जलभराव हुआ। जलभराव की वजह से लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया।