Advertisment

Weather:बदायूुं में तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी शुरू, गर्मी से राहत

बदायूं जिले में तेज आंधी के साथ अचानक बूंदाबांदी शुरू हो गई। हवाएं लगातार बढती जा रही हैं। तेज हवाओं के साथ हो रही बूंदाबांदी से गर्मी से राहत मिली है।

author-image
Manoj Verma
फोटो

आंधी आने के बाद छाया अंधेरा Photograph: (self)

Weather:बदायूुं में तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी शुरू, गर्मी से राहत 

बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क

बदायूं जिले में तेज आंधी के साथ अचानक बूंदाबांदी शुरू हो गई। हवाएं लगातार बढती जा रही हैं। तेज हवाओं के साथ हो रही बूंदाबांदी से गर्मी से राहत मिली है। करीब दो घंटे से चल रही आंधी से वाहनों का आवागमन भी ठप हो गया है।

जिले में कई दिनों से गर्मी लगातार बढती जा रही थी। माह मार्च में इतनी गर्मी पहली बार महसूस की जा रही थी। ऐसे में लोग अभी से बेहाल होने लगे थे। ऐसे में शनिवार की सुबह से ही मौसम ने करवट ली। शनिवार को सुबह से ही बादल छा गए और ठंडी हवाएं चलने लगीं। इसी बीच दोपहर करीब दो बजे अचानक तेज आंधी आई और इसके बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। 

Advertisment

आंधी और बूंदाबांदी से किसानों की बढी चिंता 

 शनिवार को दोपहर के वक्‍त अचानक आंधी के आने के साथ ही बूंदाबांदी से जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों की चिंता बढ गई है। किसान फसलों को लेकर चिंतित है। वजह है क‍ि अभी सरसों खेत में कटी पडी है और गेहूं भी लगभग तैयार हो चुका है। ऐसे में किसानों को चिंता है कि अगर बारिश हो गई तो सरसों और गेहूं को भारी नुकसान होगा।   

Advertisment
Advertisment