/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/22/kAu168S31RmqWZLazuyA.jpeg)
आंधी आने के बाद छाया अंधेरा Photograph: (self)
Weather:बदायूुं में तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी शुरू, गर्मी से राहत
बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क
बदायूं जिले में तेज आंधी के साथ अचानक बूंदाबांदी शुरू हो गई। हवाएं लगातार बढती जा रही हैं। तेज हवाओं के साथ हो रही बूंदाबांदी से गर्मी से राहत मिली है। करीब दो घंटे से चल रही आंधी से वाहनों का आवागमन भी ठप हो गया है।
जिले में कई दिनों से गर्मी लगातार बढती जा रही थी। माह मार्च में इतनी गर्मी पहली बार महसूस की जा रही थी। ऐसे में लोग अभी से बेहाल होने लगे थे। ऐसे में शनिवार की सुबह से ही मौसम ने करवट ली। शनिवार को सुबह से ही बादल छा गए और ठंडी हवाएं चलने लगीं। इसी बीच दोपहर करीब दो बजे अचानक तेज आंधी आई और इसके बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई।
आंधी और बूंदाबांदी से किसानों की बढी चिंता
शनिवार को दोपहर के वक्त अचानक आंधी के आने के साथ ही बूंदाबांदी से जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों की चिंता बढ गई है। किसान फसलों को लेकर चिंतित है। वजह है कि अभी सरसों खेत में कटी पडी है और गेहूं भी लगभग तैयार हो चुका है। ऐसे में किसानों को चिंता है कि अगर बारिश हो गई तो सरसों और गेहूं को भारी नुकसान होगा।