Advertisment

Welcome:आईजी के पीआरओ राजकुमार के सेवानिवृत पर बदायूं में स्‍वागत सम्‍मान

बदायूं के सिविल लाइंस और सदर कोतवाली में एसएचओ रहे राजकुमार तिवारी के सेवानिवृत होने पर बदायूं में सम्‍मान समारोह का आयोजन किया गया। मौजूदा समय में आईजी बरेली के पीआरओ का कार्यभार वह संभाल रहे थे। यहां से उनका अहम जुडाव था।

author-image
Manoj Verma
फोटो

बदायूं के पटेल चौक स्थित एक ढाबे पर राजकुमार तिवारी को सम्‍मानित करते बदायूंवासी Photograph: (self)

बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क 

बदायूं के सिविल लाइंस और सदर कोतवाली में एसएचओ रहे राजकुमार तिवारी के सेवानिवृत होने पर बदायूं में सम्‍मान समारोह का आयोजन किया गया। मौजूदा समय में आईजी बरेली के पीआरओ का कार्यभार वह संभाल रहे थे। यहां से उनका अहम जुडाव था। इसी वजह के चलते उनके सेवानिवृत होने पर उन्‍हें आग्रह कर यहां बुलाया गया। इसके बाद उनको सम्‍मानित कर उज्‍जवल जीवन की कामना की गई। 

पटेल चौक पर किया गया सम्‍मानित 

बुधवार को शाम के समय आईजी के पीआरओ रहे इंस्‍पेक्‍टर राजकुमार तिवारी प्रोटोकॉल के साथ बदायू के पटेल चौक पर पहुंचेे। पटेल चौक स्थित दादी की रसोई में सम्‍मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्‍मान समारोह में उनको सम्‍मानित करते हुए यहां बिताए गए उनके कार्यकाल की सराहना की गई। बताया गया क‍ि यहां सिविल लाइंस और सदर कोतवाली में बतौर एसएचओ तैनात रहने पर कई अहम निर्णय लिए और कानून-व्‍यवस्‍था को बेहतर बनाए रखा। सदर कोतवाली इलाका संवेदनशील होने के बावजूद उन्‍होंने अपनी तैनाती के दौरान वहां कोई भी विवाद नहीं होने दिया।  

सम्‍मान समारोह में यह रहे मौजूद 

इंस्‍पेक्‍टर राजकुमार तिवारी के सेवानिवृत होने पर बुधवार को आयोजित सम्‍मान समारोह में भाजपा के जिला उपाध्‍यक्ष सुखदेव सिंह राठौर, ब्‍लॉक प्रमुख के पति अनेक पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उझानी नीरज मलिक, एसओजी प्रभारी राकेश कुमार, पुलिस चौकी प्रभारी शहीद भगत सिंह खेड़ा नवादा संजीव कुमार, महेश तेवतिया, हरेंद्र सिंह पटेल, सत्यवीर सिंह, प्रेमपाल सिंह, अवधेश पटेल, टिल्लू पटेल अवनेश राठौर , नरेंद्र सिंह रामेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे। 

Advertisment
Advertisment