Advertisment

Youth will get employment.: बदायूं में युवाओं को मिलेगा रोजगार, सौर ऊर्जा सेंटर का शुभारंभ

बदायूं में युवा और युवितयों को अब सौर ऊर्जा क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान होंगे, इसके लिए सौर ऊर्जा सेंटर का शुभारंभ किया गया है, जहां सभी को तकनीकी ज्ञान दिलाया जाएगा।

author-image
Manoj Verma
फोटो

नगला मंदिर प्रांगण में खोले गए केंद्र का शुभारंभ करते भाजपा नेता हरप्रसाद सिंह पटेल Photograph: (self)

बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क

बदायूं में युवा और युवितयों को अब सौर ऊर्जा क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान होंगे, इसके लिए सौर ऊर्जा सेंटर का शुभारंभ किया गया है, जहां सभी को तकनीकी ज्ञान दिलाया जाएगा। सेंटर का शुभारंभ होने से तकनीकी क्षेत्र में कार्य करने वाले युवक और युवतियों में हर्ष है।

advt zubair

भाजपा के पूर्व जिलाध्‍यक्ष ने किया सेंटर का शुभारंभ 

भाजपा के पूर्व जिलाध्‍यक्ष हरप्रसाद सिंह पटेल ने ऊर्जा वैश्विक प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली के निर्देश पर नगला मंदिर प्रांगण में खोले गए सौर ऊर्जा तकनीकी शिक्षा केंद्र का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि भारत सरकार की पहल से अब सौर ऊर्जा तकनीकी क्षेत्र में युवक और युवतियों को काफी बढावा मिलेगा। मुख्‍य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा के पूर्व जिलाध्‍यक्ष ने संस्‍था में कार्य करने वालों की सराहना की। इस मौके पर विशिष्‍ट अतिथि सतीश चंद्र गुप्‍ता ने सरस्‍वती पूजन किया।

young bharat news

45 दिन का होगा प्रशिक्षिण 

Advertisment

कार्यक्रम संचालक सदफ जैदी ने बताया कि यहां 45 दिन तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशि‍क्षण लेने वाले युवक और युवतियों को सुबह ग्‍यारह बजे से शाम पांच बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

news

शुभारंभ मौके पर यह रहे मौजूद 

एलडीएम राजेश गुप्‍ता, दीप्ति, राजेश गुप्‍ता, राजेश सक्‍सेना, धर्मेंद्र कुमार, योजना सहायक सहयोगी अर्जुन सिंह, मुख्‍य संचालक साकिब, रूबी, लक्ष्‍मी पटेल, राहुल, अनुज प्रताप सिंह आद‍ि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्रजीश कदीर जैदी ने किया/ 

Advertisment
Advertisment