Advertisment

अदाणी समूह की कंपनी पेटीएम के नोएडा परिसर को डपलप करेगी, संचालक कंपनी वन97 को मिला ठेका

अदाणी समूह की कंपनी मैनरव्यू डेवलपर्स को पेटीएम ब्रांड की संचालक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के नोएडा स्थित परिसर के विकास का ठेका मिला है। नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा के सेक्टर 159 में 10 एकड़ का एक भूखंड आवंटित किया था। 

author-image
Mukesh Pandit
PTM Noida Campus
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अदाणी समूह की कंपनी मैनरव्यू डेवलपर्स को पेटीएम ब्रांड की संचालक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के नोएडा स्थित परिसर के विकास का ठेका मिला है। वित्तीय-प्रौद्योगिकी कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अदाणी समूह की एक अनुषंगी कंपनी नोएडा में उसके सूचना प्रौद्योगिकी एवं समर्थित सेवा परिसर का विकास करेगी। पेटीएम को 2018 में नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा के सेक्टर 159 में 10 एकड़ का एक भूखंड आवंटित किया था। कंपनी ने कहा, ‘कंपनी ने अब इस परियोजना का विकास स्वतंत्र रूप से करने का फैसला किया है। 

संयुक्त विकास समझौता करने को मंजूरी 

इसके लिए निदेशक मंडल ने अदाणी इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी मेसर्स मैनरव्यू डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड को इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण (ईपीसी) ठेकेदार नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।’ पहले पेटीएम के निदेशक मंडल ने इस परिसर के विकास के लिए एस बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स के साथ एक संयुक्त विकास समझौता करने को मंजूरी दी थी। जनवरी, 2024 में हुए इस समझौते के तहत एस बिल्डर्स को परिसर के विकास के लिए पूंजी जुटानी थी। इस पर पेटीएम ने नियामकीय सूचना में कहा कि एस बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स के साथ प्रस्तावित संयुक्त विकास समझौते (जेडीए) को नोएडा के नियमों और उपनियमों के अनुरूप आगे नहीं बढ़ाया जा सका। 

हमारे सहकर्मी घर से काम करना जारी रखेंगे

कंपनी ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने सेक्टर 98 नोएडा में नव स्थापित कार्यालय परिसर में दो टावरों में फैले 21 मंजिलों सहित 5.5 लाख वर्ग फुट से अधिक जगह ली है। पेटीएम के उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने कहा, "हमारे पास अपने सबसे बड़े परिसर में जाने के लिए समय है, लेकिन हम पूरे भारत में फैली अपनी कुछ अचल संपत्तियों को सुव्यवस्थित कर रहे हैं। हम अपने कुछ कार्यालयों के पट्टे नहीं बढ़ाएंगे क्योंकि हमारे सहकर्मी घर से काम करना जारी रखेंगे।" धीरे-धीरे सभी परिचालनों को नए परिसर में स्थानांतरित करने के साथ, कंपनी ने देश भर में कुल 19 सुविधाओं के पट्टे छोड़ने का फैसला किया है।

नोएडा दो दशकों से अधिक समय से पेटीएम का मुख्यालय रहा है और कंपनी इस वर्ष दिसंबर तक नए परिसर में स्थानांतरित होने की तैयारी में है। नए परिसर में 5,000 से अधिक सीटें होंगी और कंपनी ने कहा कि वह सभी सामाजिक दूरी दिशानिर्देशों का पालन करेगी।

Noida Development One97 Communications Adani Group
Advertisment
Advertisment