/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/9GJiHwob933WRntTcxnP.jpg)
GOLD RATE
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। सोना सोमवार को निवेशकों के लिए सस्ता हुआ है, जबकि चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 नवंबर 2025 को 24 कैरेट शुद्ध सोने का रेट 1,23,057 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, चांदी की कीमत 1,50,000 रुपये प्रति किलो से अधिक रही।
वैश्विक बाजार में चांदी की मांग बढ़ी
विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक बाजार में चांदी की मांग बढ़ने और डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी के कारण चांदी की कीमतों में उछाल देखा गया है। इसके विपरीत सोने की कीमतों में मामूली गिरावट निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर पेश कर सकती है। सोने में निवेश करने वाले लोग अक्सर 22 और 24 कैरेट सोने की तुलना करते हैं। 22 कैरेट सोना आमतौर पर आभूषण निर्माण में इस्तेमाल होता है, जबकि 24 कैरेट सोना शुद्ध सोना माना जाता है और निवेश के लिए अधिक उपयुक्त है।
सोना खरीदने का अच्छा मौका
विशेषज्ञों का कहना है कि आगामी त्योहार और शादियों के मौसम में सोने और चांदी की मांग बढ़ सकती है, जिससे रेट में उतार-चढ़ाव संभव है। निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि वे बाजार के रुझान को ध्यान में रखते हुए ही निवेश करें। इस समय सोना सस्ता होने के कारण निवेशकों के लिए यह अच्छा मौका हो सकता है, जबकि चांदी की कीमतों में वृद्धि खरीदने वालों के लिए महंगी साबित हो सकती है।
gold rate | gold rate in india | gold rate news | gold rate today | gold rate today news
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)