Advertisment

Stock Market में तेज बिकवाली, 7 दिन में निवेशकों के 17.68 लाख करोड़ डूबे

शेयर बाजार में 5 दिन से बिकवाली से सेंसेक्त और निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स ने जहां 1,018 अंक का खोता खाया है, निफ्टी 310 अंक की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। मंगलवार को आई गिरावट से निवेशकों को 10 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। 

author-image
Mukesh Pandit
एडिट
nft

Photograph: (x)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई , वाईबीएन नेटवर्क।

भारतीय शेयर बाजार में लगातार पांच दिन से बिकवाली से सेंसेक्त और निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स ने जहां 1,018 अंक का खोता खाया है, निफ्टी 310 अंक की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। मंगलवार को आई गिरावट के चलते निवेशकों को 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। आंकड़ों पर देखें तो भारतीय शेयर बाजार मे पिछले 7 दिन में निवेशकों के 17.68 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं। पिछले सप्ताह मंगलवार 4 फरवरी को बाजार मे लिस्टेड भारतीय कंपनियों का मार्केट कैप 42,623,721.47 करोड़ रुपये रहा। 

अदाणी एंटरप्राइजेज टॉप गेनर, आयसर मोटर्स टॉप लूजर

मार्केट के जानकारों के अनुसार, मंगलवार को निफ्टी के 50 में से 44 स्टॉक लाल निशान में बंद हुए। बाजार में चौतरफा गिरावट के दौर में अदाणी एंटरप्राइजेज 1.32 फीसदी तेजी के साथ निफ्टी का टॉप गेनर स्टॉक रहा। वहीं, आयशर मोटर्स 6.70 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा। मंगलवार को निफ्टी 23,383.55 अंक पर ओपन हुआ। इसके बाद 23,390.05 अंक क डे हाई बनाते ही बिकवाली शुरू हो गई और 22,986.65 अंक के डे लो के बाद 309.80 अंक टूटकर 23,071.80 अंक पर बंद हुआ। पिछले 7 दिन में सेंसेक्त में दो हजार अंक से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है।

Advertisment

पिछले सप्ताह मंगलवार 4 फरवरी को सेंसेक्स 78,583 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, आज मंगलवार 11 फरवरी को 76,293.60 अंक पर बंद हुआ है. इस तरह सात दिन के भीतर 2,289 अंक की गिरावट आई है. मंगलवार को सेंसेक्स 77,384.98 अंक पर ओपन हुआ। कारोबार की शुरुआत में ही बाजार 77,387.28 अंक के डे हाई पर पहुंच गया और फिर टॉप लेवल से बिकवाली का दौर शुरू हुआ. इसके बाद 76,030.59 अंक का डे लो बनाते हुए 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 76,293.60 अंक पर क्लोजिंग हुई। इस दौरान 30 में से सिर्फ भारती एयरटेल का स्टॉक हरे निशान में रहा. बाकी सभी स्टॉक लाल निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा 5.24 फीसदी की गिरावट जोमैटो में हुई।

इन 5 वजहों से बाजार में तबाही

विदेशी निवेशकों की जबरदस्त बिकवाली
उम्मीद से कमजोर कंपनियों के नतीजे
रुपये की कमजोरी
बाजार की हाई वैल्यूएशन चिंता का कारण 
ट्रेड वार का डर

Advertisment
Advertisment