/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/09/DHfJX3LiHshfDPNfy89d.jpg)
पिछले कारोबारी हफ्ते में भारतीय शेयर बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से सात के मार्केटकैप में 2,10,254.96 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। इस तेजी में सबसे अधिक लाभ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के निवेशकों को हुआ। टीसीएस का मार्केटकैप 46,094.44 करोड़ रुपये बढ़कर 13,06,599.95 करोड़ रुपये हो गया। एसबीआई का मार्केटकैप 39,714.56 करोड़ रुपये बढ़कर 6,53,951.53 करोड़ रुपये हो गया।
अन्य कंपनियों में भी वृद्धि
भारती एयरटेल का मार्केटकैप 35,276.3 करोड़ रुपये बढ़कर 9,30,269.97 करोड़ रुपये हो गया। आईटीसी का मार्केटकैप 11,425.77 करोड़ रुपये बढ़कर 5,05,293.34 करोड़ रुपये हो गया। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 7,939.13 करोड़ रुपये बढ़कर 8,57,743.03 करोड़ रुपये हो गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केटकैप 2,819.51 करोड़ रुपये बढ़कर 5,17,802.92 करोड़ रुपये हो गया।
कुछ कंपनियों में गिरावट
हालांकि, कुछ कंपनियों के मार्केटकैप में कमी देखी गई। एचडीएफसी बैंक का मार्केटकैप 31,832.92 करोड़ रुपये कम होकर 12,92,578.39 करोड़ रुपये हो गया। बजाज फाइनेंस का मार्केटकैप 8,535.74 करोड़ रुपये कम होकर 5,20,981.25 करोड़ रुपये हो गया।इन्फोसिस का मार्केटकैप 955.12 करोड़ रुपये कम होकर 7,00,047.10 करोड़ रुपये रह गया।
समग्र बाजार प्रदर्शन
पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीन हफ्तों की गिरावट के बाद तेजी आई। निफ्ट 1.93 प्रतिशत बढ़कर 22,552.50 पर और सेंसेक्स 1.55 प्रतिशत बढ़कर 74,332.58 पर बंद हुआ। स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। इस हफ्ते निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 2.66 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 5.47 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा।