Advertisment

market outlook: तिमाही नतीजे, महंगाई और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से तय होगा बाजार का रुझान

आगामी सप्ताह भारतीय शेयर बाजार के लिए निर्णायक हो सकता है। बाजार की दिशा मुख्य रूप से तिमाही नतीजों, जून की खुदरा व थोक महंगाई दर, अमेरिका की आर्थिक रिपोर्ट्स (महंगाई, इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन, जॉबलेस क्लेम) और भारत-अमेरिका व्यापार अपडेट पर निर्भर करेगी।

author-image
Ranjana Sharma
markect

Photograph: (File)

नई दिल्ली, आईएएनएस: भारतीय शेयर बाजार के लिए आने वाला कारोबारी हफ्ता काफी अहम होने वाला है। तिमाही नतीजे, खुदरा महंगाई के आंकड़े, अमेरिका-भारत ट्रेड डील को लेकर नए अपटेड और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से बाजार की चाल प्रभावित होगी। 14-18 जुलाई के कारोबारी सत्र में एचसीएल टेक, नेल्को, टाटा टेक, तेजस नेटवर्क, एडब्लूएल एग्री बिजनेस,एचडीएफसी लाइफ, बैंक ऑफ महाराष्ट्र,आईटीसी होटल्स,एक्सिस बैंक, एचडीएफसी एमएसी, इंडियन होटल्स, पॉलीकैब, विप्रो और जेएसडब्लू स्टील जैसी कंपनियां नतीजे जारी करेंगी। इसके अलावा 14 जुलाई को जून के थोक और खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी किए जाएंगे। इनका बाजार पर असर देखने को मिल सकता है।
Advertisment

16 जुलाई को इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़े जारी किए जाएंगे

बजाज ब्रोकिंग रिसर्च के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर 15 जुलाई को अमेरिका में महंगाई और 16 जुलाई को इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़े जारी किए जाएंगे। वहीं, 17 जुलाई को यूएस में जॉब लैस क्लेम के आंकड़े जारी होंगे। एसबीआई सिक्योरिटीज में टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च के प्रमुख सुदीप शाह ने कहा कि वर्तमान में भारतीय बाजार अपने वैश्विक समकक्षों की तुलना में अपेक्षाकृत कमजोर प्रदर्शन कर रहा है और कई प्रमुख वैश्विक सूचकांकों में तेजी देखी जा रही है। यह स्थिति घरेलू शेयर बाजारों में समेकन और सतर्कता के दौर को दर्शाता है।

दो फैक्टर्स बाजार की चाल को प्रभावित कर सकते हैं

Advertisment
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में दो फैक्टर्स बाजार की चाल को प्रभावित कर सकते हैं, जिसमें टैरिफ पर नया अपटेड और पहली तिमाही का आय सीजन शामिल है। बीता हफ्ता शेयर बाजार के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। इस दौरान निफ्टी 311.15 अंक या 1.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,149.85 पर था। वहीं, सेंसेक्स 932.42 अंक या 1.12 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 82,500.47 पर था। इस दौरान आईटी शेयरों ने बिकवाली का नेतृत्व किया, जिससे निफ्टी आईटी इंडेक्स 3.76 प्रतिशत फिसल गया है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 2.03 प्रतिशत, निफ्टी इन्फ्रा और निफ्टी एनर्जी क्रमश: 1.88 प्रतिशत और 1.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि, एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी देखी गई और निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 2.15 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ।
Advertisment
Advertisment