/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/08/GcZArllcSzHErW9bKN6C.jpg)
file Photograph: (x)
SEBI ने Nestle India के एक अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ये आरोप इनसाइडर ट्रेडिंग से जुड़े हैं। इस मामले में सेबी ने Nestle India को चेतावनी पत्र भेजा है। Nestle India ने बताया कि SEBI ने उन्हें एक 'प्रशासनिक चेतावनी पत्र' दिया है। ये जानकारी उन्होंने रेगुलेटरी फाइलिंग में दी। अभी तक कंपनी ने उस अधिकारी का नाम नहीं बताया है जिस पर आरोप है।
Nestle India ने दी जानकारी
नेस्ले इंडिया ने बताया कि कंपनी के अनुपालन अधिकारी को सेबी के डिप्टी जनरल मैनेजर से एक प्रशासनिक चेतावनी पत्र मिला है। यह पत्र कंपनी के एक नामित व्यक्ति द्वारा सेबी (इनसाइडर ट्रेडिंग का निषेध) रेगुलेशंस, 2015 (PIT रेगुलेशंस) के उल्लंघन के लिए है। साधारण भाषा में समझें तो कंपनी के किसी अंदर के आदमी ने शेयर बाजार के नियम तोड़े हैं।
कंपनी के काम पर नहीं पड़ेगा असर!
नेस्ले इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि इससे कंपनी के काम पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा, 'हम स्पष्ट रूप से कहना चाहते हैं कि इस जानकारी का कंपनी की वित्तीय और परिचालन क्षमताओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। यह जानकारी सेबी लिस्टिंग विनियमों के विनियमन 30 के अनुसार प्रदान की गई है।'
इनसाइडर ट्रेडिंग शेयर बाजार के लिए बड़ी समस्या
इनसाइडर ट्रेडिंग शेयर बाजार के लिए एक बड़ी समस्या है। इसमें कंपनी के अंदर के लोग, जैसे कर्मचारी, डायरेक्टर, बड़े अधिकारी और प्रमोटर, शेयर और बॉन्ड जैसी चीजों की खरीद-बिक्री गैर-कानूनी तरीके से करते हैं। मान लीजिए कंपनी का कोई कर्मचारी किसी खास जानकारी के बारे में जानता है जो आम लोगों को नहीं पता। वह इस जानकारी का इस्तेमाल करके शेयर बाजार में फायदा उठा सकता है, जो पूरी तरह गलत है।
ये होती है इनसाइडर ट्रेडिंग
इनसाइडर ट्रेडिंग (Insider Trading) किसी पब्लिक कंपनी के स्टॉक में किसी व्यक्ति द्वारा जिसके पास किसी भी कारण से उस स्टाॅक के बारे में नॉन-पब्लिक, मैटेरियल इंफॉर्मेशन है, ट्रेडिंग किए जाने से संबंधित होती है। इनसाइडर ट्रेडिंग वैध भी हो सकती है और अवैध भी जो इस बात पर निर्भर करती है कि इनसाइडर कब ट्रेड करता है। यह तब अवैध होती है जब मैटेरियल इंफॉर्मेशन नॉन-पब्लिक ही होता है। इनसाइडर ट्रेडिंग के कड़े दुष्परिणाम होते हैं।
जानें Insider Trading की मुख्य बातें
इनसाइडर ट्रेडिंग सार्वजनिक रूप से ट्रेड करने वाली किसी पब्लिक कंपनी के स्टॉक में किसी व्यक्ति द्वारा जिसके पास किसी भी कारण से उस स्टॉक के बारे में नॉन-पब्लिक, मैटेरियल इंफॉर्मेशन है, खरीद या बिक्री करना है।
मैटेरियल नॉन-पब्लिक इंफॉर्मेशन ऐसी सूचना होती है जो निवेशक के ऐसी सिक्योरिटी बेचने या खरीदने के निर्णय पर उल्लेखनीय प्रभाव डाल सकती है, जिसे अभी तक आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं किया गया है। ट्रेडिंग का यह रूप अवैध होता है और संभावित आर्थिक दंड और जेल सहित इसके लिए सख्त सजा हो सकती है।
Insider Trading को ऐसे समझें
अमेरिका का सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) इनसाइडर ट्रेडिंग की व्याख्या इस प्रकार करता है। ‘सिक्योरिटी के बारे में विश्वास संबंधी कर्तव्य या मैटेरियल नॉन-पब्लिक इंफॉर्मेशन के आधार पर भरोसे एवं विश्वास के अन्य संबंध के उल्लंघन में किसी सिक्योरिटी को बेचना या खरीदना।' मैटेरियल इंफॉर्मेशन ऐसी सूचना होती है जो सिक्योरिटी के बेचने या खरीदने के निर्णय पर उल्लेखनीय प्रभाव डाल सकती है।
नॉन-पब्लिक इंफॉर्मेशन ऐसी सूचना होती है जो आम जनता को कानूनी रूप से उपलब्ध नहीं है। ऐसे किसी व्यक्ति जिसके पास भीतरी सूचना तक पहुंच है, को अन्य निवेशकों की तुलना में एक अनुचित लाभ हासिल है जिसे इसकी सुविधा प्राप्त नहीं है और वह अन्य समान निवेशकों की तुलना में अनुचित लाभ कमा सकता है। अवैध इनसाइडर ट्रेडिंग में दूसरे को इस प्रकार की अवैध गुप्त सूचना देना भी शामिल है।