/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/pradhan-mantri-jan-dhan-2025-09-17-09-08-19.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। वित्त मंत्रालय ने वित्तीय सेवाओं की पहुंच बढ़ाने और उसके दायरे में सबको लाने के अभियान के तहत 15 सितंबर तक देशभर में विभिन्न जिलों में 2.3 लाख से ज्यादा शिविर आयोजित किए गए हैं जहां 61 लाख से ज्यादा नए प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) खाते खुले हैं। देशभर में वित्तीय समावेश के दायरे में सभी को लाने का तीन महीने का अभियान एक जुलाई को शुरू किया गया था।
2.6 करोड़ से ज्यादा नए पंजीकरण हुए
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस अभियान के 15 सितंबर को ढाई महीने पूरे हुए। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस अभियान के दौरान 61 लाख से ज्यादा नए प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) खाते खुले हैं और तीन जन सुरक्षा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत 2.6 करोड़ से ज्यादा नए पंजीकरण हुए हैं। यह सार्वभौमिक वित्तीय समावेश के लिए महत्वपूर्ण है। इसके अलावा, डिजिटल धोखाधड़ी, दावा न की गई जमाराशियों तक पहुंच और शिकायत निवारण व्यवस्था के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
राष्ट्रव्यापी वित्तीय समावेश अभियान
वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग ने देश के अंतिम व्यक्ति को वित्तीय समावेश की योजनाओं में शामिल करने के उद्देश्य से एक जुलाई, 2025 से 30 सितंबर, 2025 तक तीन महीने का राष्ट्रव्यापी वित्तीय समावेश अभियान शुरू किया था। इस अभियान से वित्तीय समावेश के अंतर्गत सभी को लाने के लक्ष्य के मामले में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देश भर के सभी पात्र व्यक्तियों तक प्रमुख योजनाओं... प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) की पहुंच का विस्तार करना है।
डिजिटल धोखाधड़ी के बारे में जागरूकता
विभाग ने कहा कि इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए सभी 2.70 लाख ग्राम पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। ये शिविर पुनः केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो), बैंक खातों के लिए ‘नॉमिनी’ को अद्यतन करने और दावा न की गई जमा राशि एवं डिजिटल धोखाधड़ी के बारे में जागरूकता प्रदान करने की सुविधा भी प्रदान कर रहे हैं। इन शिविरों के रणनीतिक प्रचार और प्रचार के माध्यम से नागरिकों को शिविरों में आने और योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सक्रिय रूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है। : Jan Dhan accounts 2025 | bank not