Advertisment

वाहन डीलर जीएसटी में कटौती का लाभ ग्राहकों को दें, पीयूष गोयल की अपील

गोयल ने 'फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन' की तरफ से आयोजित खुदरा वाहन सम्मेलन में कहा कि कहा कि भारत मुक्त व्यापार समझौते  कर रहा है और इससे घरेलू उद्योग को बाजार तक बेहतर पहुंच मिलेगी। 

author-image
Mukesh Pandit
PIYUSH GOYAL MINISTER

पीयूष गोयल> यंग भारत न्यूज

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने वाहन डीलरों के शीर्ष निकाय फाडा से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती का पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का अनुरोध किया। गोयल ने 'फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन' (फाडा) की तरफ से आयोजित खुदरा वाहन सम्मेलन में कहा कि कहा कि भारत मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) कर रहा है और इससे घरेलू उद्योग को बाजार तक बेहतर पहुंच मिलेगी। 

विदेशी कंपनियां भी भारत में निवेश की इच्छुक

उन्होंने कहा कि विदेशी कंपनियां भी भारत में निवेश करने की इच्छुक हैं क्योंकि यह देश एक विशाल घरेलू बाजार प्रदान करता है। गोयल ने कहा, मुक्त व्यापार समझौते के साथ आप भारत में कारों की एक बड़ी विविधता देखेंगे। अगर उन्हें पर्याप्त कारोबार मिलता है, तो वे भारत में विनिर्माण शुरू करना चाहेंगी। 

फाडा दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों पर छूट देंगी

मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, मुझे भरोसा है कि फाडा दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों के सभी खरीदारों को अच्छा फायदा देगा। आने वाले वर्षों में जब गाड़ियां और सस्ती हो जाएंगी, तो उम्मीद है कि वे आपके पास और बड़ी संख्या में आएंगे। मुझे विश्वास है कि आप इसका लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाएंगे। आप 22 सितंबर यानी नवरात्रि के पहले दिन से जीएसटी में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाना शुरू कर देंगे। 

वाहन निर्माताओं ने कटौती का किया ऐलान

जीएसटी दरों में कटौती के बाद से ही वाहन विनिर्माताओं ने गाड़ियों की कीमतों में कटौती की घोषणा शुरू कर दी है। जीएसटी परिषद ने पिछले सप्ताह माल एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था में व्यापक बदलाव को मंजूरी दी। इसके तहत जीएसटी में पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो-स्तरीय कर संरचना को मंजूरी दी गयी है। नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। गोयल ने उद्योग से देश में स्वदेशी उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने की अपील भी की। GST | Diwali GST Gift | GST 2.0 news | GST 2.0 Tax Reform | gst 28  gst 28 percent 

Advertisment
GST Diwali GST Gift GST 2.0 Tax Reform GST 2.0 news gst 28 percent
Advertisment
Advertisment