Advertisment

Share Bazar: सेंसेक्स-निफ्टी में लौटी हरियाली, रुपया 8 पैसे मजबूत

सुबह Sensex 206.05 अंकों की बढ़त के साथ 74,235.81 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, Nifty 21.75 अंक मजबूत होकर 22,492.25 के स्तर पर पहुंचा। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे बढ़कर 87.14 पर पहुंच गया।

author-image
Ajit Kumar Pandey
MARKET

MARKET

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, वाईबीएन नेटवर्क ।

सुबह Sensex 206.05 अंकों की बढ़त के साथ 74,235.81 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 21.75 अंक मजबूत होकर 22,492.25 के स्तर पर पहुंचा। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे बढ़कर 87.14 पर पहुंच गया।

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत होने के बाद उतार-चढ़ाव दिखा। प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स बाजार खुलने के बाद 150 अंक तक चढ़ा।फिर इसमें बिकवाली दिखने लगी। हालांकि, सेंसेक्स और 50 शेयरों का सूचकांक एनएसई निफ्टी इस झटके से उबरने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें: Bihar Police Bharti 2025: बिहार पुलिस में सिपाही की बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन ?

बैंकिंग और आईटी शेयरों में महंगाई के नरम आंकड़ों के बाद दिखी खरीदारी

गुरुवार को बैंकिंग और आईटी शेयरों में बढ़त के कारण भारतीय बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक मामूली बढ़त के साथ खुले। निवेशकों को अमेरिका और भारत दोनों जगहों पर उम्मीद से कम महंगाई के आंकड़ों से राहत मिली। हालांकि, दिन के दौरान बढ़त सीमित रह सकती है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर यूरोप और कनाडा पर अतिरिक्त टैरिफ लगाकर व्यापार युद्ध को बढ़ाने की धमकी दी है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: BPSSC ASI Steno Result 2025: एएसआई स्टेनो भर्ती का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

यह भी पढ़ें: TSPSC Group 2 Result 2025: आज आएगा परिणाम, 24 मार्च तक करें रीकाउंटिंग के लिए अप्लाई

Advertisment
Advertisment