/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/xOm7urrEO0gUKx1DRMZo.jpg)
Share Bazar Photograph: (x)
आज Share Bazar हरे निशान के साथ खुला और सेंसेक्स 324 अंकों की उछाल के साथ 74,054.38 पर खुला। तो वहीं, निफ्टी 0.49 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 22,446.75 पर खुला। बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, श्रीराम फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को के शेयर बढोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि भारती एयरटेल, ब्रिटानिया, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और ग्रासिम, टाटा कंज्यूमर के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बीते दिवस में यह रही Share Bazar की रिपोर्ट
आपको बता दें कि बुधवार को शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ। बीएसई पर सेंसेक्स 740 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 73,730.23 पर क्लोज हुआ। वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.15 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,337.30 पर बंद हुआ। भारतीय इक्विटी सूचकांक 5 मार्च को मजबूत नोट पर बंद हुआ और निफ्टी 22,300 से ऊपर पहुंच गया, जिससे लगातार 10 सत्रों की गिरावट का सिलसिला टूट गया।
ये रही टॉप लूजर्स लिस्ट
कारोबार के दौरान निफ्टी पर अडाणी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएंडएम, टाटा स्टील, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे। जबकि बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और श्रीराम फाइनेंस के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे।
हरे निशान में ये कर रहें कारोबार
सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, पीएसयू, टेलीकॉम, मेटल और पावर इंडेक्स में 3-3 फीसदी की तेजी आई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2.5-2.5 फीसदी की तेजी आई।