/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/OMGgeSeMR5diOF2oP63B.jpg)
Share Bazar Photograph: (x)
आज सोमवार को शेयर बाजार खुला तो हरे निशान के साथ अच्छी शुरूआत हुई जिससे निवेशकों चेहरे खिल उठे। लेकिन, यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई और, थोड़ी देर बाद ही सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई फिर यह लाल निशान पर पहुंच गया।
महज 30 मिनट में ही 250 अंक गिरा निफ्टी
बाज़ार ऊपरी लेवल पर टिक नहीं पा रहा है, क्योंकि निवेशकों में विश्वास नहीं जाग पा रहा है। लगातार गिरावट के बाद पुलबैक आना इतना आसान नहीं है। बाज़ार में इतनी तेज़ गिरावट हो रही है कि सिर्फ 30 मिनट के कारोबार में निफ्टी अपने डे हाई से 250 अंक गिर गया।
नहीं टिकीं ज्यादा देर तक खुशियां
बीते हफ्ते गिरावट के सुनामी में फंसे निवेशकों के लिए दिन की शुरुआत तो अच्छी हुई, लेकिन यह खुशी ज्यादा देर नहीं टिकी। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 429.31 अंक चढ़कर 73,627.41 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों धड़ाम
ऐसे ही निफ्टी 130 अंक बढ़कर 22,254.70 अंक पर पहुंचा। हालांकि, थोड़ी देर बाद सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिली और यह लाल निशान पर पहुंच गया। पिछले कुछ महीने से रूपए के टूटने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।