/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/share-market-22-august-2025-2025-08-22-17-29-37.jpg)
Share Market News : निवेशकों को बड़ा झटका, जानें बाजार टूटने के 4 बड़े कारण? | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।भारतीय शेयर बाजार में आज शुक्रवार 22 अगस्त 2025 को अचानक आया भूचाल निवेशकों के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ। सेंसेक्स 680 अंकों से ज्यादा गिरकर जहां बंद हुआ तो वहीं निफ्टी भी 200 अंकों से ज्यादा धड़ाम हो गया। आखिर क्यों अचानक टूट गया बाजार और इसके पीछे के क्या हैं 4 बड़े कारण आइए इसको जानते हैं।
दरअसल, भारतीय शेयर बाजार में आज का दिन बेहद निराशाजनक रहा। दिन की शुरुआत से ही बाजार में गिरावट देखने को मिली और यह गिरावट अंत तक जारी रही। सेंसेक्स में 680 से अधिक अंकों की भारी गिरावट दर्ज की गई, जबकि निफ्टी 200 अंकों से ज्यादा टूटकर बंद हुआ।
कई दिग्गज कंपनियों के शेयर लाल निशान में कारोबार करते हुए दिखे जिनमें एशियन पेंट्स, ग्रासिम और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े नाम शामिल हैं। निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है और हर तरफ एक ही सवाल है, 'आखिर क्यों गिरा बाजार?'
शेयर बाजार गिरने के 4 बड़े कारण
बाजार में इस अचानक आई गिरावट के पीछे कई कारण हो सकते हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो इसके 4 मुख्य कारण हैं।
कमजोर वैश्विक संकेत: आज भारतीय बाजार में गिरावट का एक बड़ा कारण वैश्विक बाजारों में आई कमजोरी है। अमेरिका, यूरोप और एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली है। इसका सीधा असर भारतीय बाजार पर पड़ा। खासकर चीन के बाजार में गिरावट ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी।
महंगाई का डर: पिछले कुछ समय से महंगाई दर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे निवेशकों में चिंता का माहौल है। निवेशकों को डर है कि बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) रेपो रेट में बढ़ोतरी कर सकता है, जिससे कंपनियों के मुनाफे पर नकारात्मक असर पड़ेगा।
एफआईआई की बिकवाली: विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पिछले कई दिनों से भारतीय बाजार से लगातार पैसा निकाल रहे हैं। आज भी एफआईआई ने बड़े पैमाने पर बिकवाली की, जिससे बाजार पर दबाव बढ़ गया। एफआईआई की बिकवाली को बाजार के लिए एक नकारात्मक संकेत माना जाता है।
मुनाफावसूली: पिछले कुछ दिनों में बाजार में लगातार तेजी देखने को मिली थी। आज बाजार में गिरावट के चलते कई निवेशकों ने अपने शेयर्स बेच दिए ताकि वे अपने मुनाफे को सुरक्षित रख सकें। इससे भी बाजार में गिरावट देखने को मिली।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। हालांकि, कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह गिरावट एक अस्थायी सुधार है और लंबी अवधि में बाजार में तेजी बनी रहेगी। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे घबराकर कोई भी फैसला न लें और सोच-समझकर निवेश करें। बाजार की अगली चाल वैश्विक संकेतों, महंगाई के आंकड़ों और आरबीआई के फैसलों पर निर्भर करेगी।
Indian Stock Market Crash | Sensex Nifty Fall | FII Selling | Inflation Impact