/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/9wmEdb46atm5ZVMKPEaz.jpg)
SHARE MARKET
आज सोमवार, 10 मार्च को घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की। 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 142 अंक की बढ़त लेकर 74,474.98 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 22,521.85 पर खुला।
सेंसेक्स का P/E मल्टीपल डाऊ जोंस से नीचे
पिछले पांच महीनों से जारी बिकवाली के चलते भारत के शेयर बाजार का मूल्यांकन लंबे समय बाद अमेरिकी शेयर बाजार से सस्ता हो गया है। सेंसेक्स का प्राइस-टू-अर्निंग (P/E) मल्टीपल 2009 के बाद पहली बार डाऊ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज के अर्निंग मल्टीपल से नीचे आ गया है।
यह भी पढ़ें: ICCChampionsTrophy2025: नेता, अभिनेता और डिप्लोमेट्स सब फिदा
ब्लूमबर्ग के आंकड़े
शेयर आय (EPS) के मुकाबले 21.8 गुना के P/E मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है, जबकि पिछले साल मार्च के अंत में यह 23.8 गुना था। दूसरी ओर, डाऊ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 22.4 गुना P/E पर कारोबार कर रहा है, जो मार्च 2024 में 22.8 गुना था।
यह भी पढ़ें: ChampionsTrophy2025: खुशी में खलल! मैच के बाद जश्न के बीच बवाल
एशियाई बजारों में मिला-जुला रुख
सोमवार को एशियाई बाजारों में मिश्रित रुझान देखने को मिला, क्योंकि ग्लोबल बाजारों में बीते सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा कारोबार रहा।
यह भी पढ़ें: ChampionsTrophy2025: भारतीय खिलाड़यों में देश का जज्बा
जापान का निक्की 225 इंडेक्स में बढ़त
जापान का निक्की 225 इंडेक्स 0.3% की बढ़त में रहा, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहा था। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.24% चढ़ा, जो पिछले सत्र में छह महीने के उच्च स्तर पर बंद हुआ था। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.5% मजबूत हुआ। जबकि हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.58% गिरा।
अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी
शुक्रवार 7 मार्च को वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद बढ़त के साथ बंद हुए। S&P 500 इंडेक्स 0.55% चढ़कर 5,770.20 पर पहुंचा, जबकि Nasdaq Composite 0.7% बढ़कर 18,196.22 पर बंद हुआ। वहीं, Dow Jones Industrial Average ने 222.64 अंकों (0.52%) की बढ़त के साथ 42,801.72 का स्तर छू लिया।
यह भी पढ़ें: IND Vs NZ के बीच फाइनल मुकाबला 80 करोड़ से अधिक ने देखा
आर्थिक आंकड़ों से तय होगी बाजार की दिशा
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष-शोध अजीत मिश्रा ने कहा, “आगामी कारोबारी सप्ताह छुट्टियों के कारण छोटा रहेगा और बाजार भागीदार प्रमुख घरेलू घटनाओं की अनुपस्थिति में वैश्विक घटनाक्रमों पर बारीकी से नजर रखेंगे। इन कारकों में शुल्क वार्ता, भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी डॉलर तथा कच्चे तेल की कीमतों की चाल शामिल है।
उन्होंने कहा, “विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने नकदी बाजारों में अपनी बिकवाली धीमी कर दी है, लेकिन उनके रुख में कोई भी बदलाव बाजार की दिशा के लिए एक महत्वपूर्ण संकेतक बना रहेगा।”
मिश्रा ने कहा कि व्यापक आर्थिक मोर्चे पर, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। शुक्रवार को होली के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे।
पिछले सत्र में ऐसी थी बाजार की चाल?
पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार (7 मार्च) को घरेलू शेयर बाजार लगभग सपाट बंद हुए थे। बीएसई सेंसेक्स 7.51 अंक या 0.01% की मामूली गिरावट लेकर 74,332.58 पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 7.80 अंक या 0.03% बढ़कर 22,552.50 पर बंद हुआ था।