/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/1IARcs8Yp0Gs1xY2UUUj.jpg)
Photograph: (file)
मुंबई, आईएएनएस। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 296.25 अंक या 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,185.58 और निफ्टी 86.70 अंक या 0.35 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,768.35 पर बंद हुआ। दिन के दौरान बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जिसके कारण इंडिया विक्स 2.94 प्रतिशत बढ़कर 11.54 पर बंद हुआ।
मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बिकवाली
लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बिकवाली देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 541.70 अंक या 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,400.55 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 190 अंक या 1.05 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,966.85 पर था। सेक्टोरल आधार पर मेटल, फार्मा ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और रियल्टी लाल निशान में बंद हुए। वहीं, एफएमसीजी, डिफेंस और मीडिया इंडेक्स हरे निशान में थे।
व्यापार संबंधी तनाव के चलते गिरावट
एसबीआई सिक्योरिटीज में टेक्निकल और डेरिवेटिव्स के हेड सुदीप शाह ने कहा कि वैश्विक व्यापार संबंधी तनाव के चलते, मासिक एक्सपायरी के दिन बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी में 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई। यह गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 1 अगस्त की समयसीमा से पहले भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और अतिरिक्त पेनल्टी लगाने की घोषणा के बाद हुई, जिससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।
लगभग 200 अंकों की गिरावट दर्ज की गई
उन्होंने आगे कहा कि कमजोर शुरुआत के बावजूद, सूचकांक में दिन के कारोबार में 321 अंकों की तेज बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, यह अपने 50-दिवसीय ईएमए से ऊपर नहीं टिक पाया और सत्र के अंतिम घंटे में फिर से बिकवाली का दबाव देखा गया, जिससे लगभग 200 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। अंततः निफ्टी 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,768 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, सन फार्मा, एनटीपीसी, रिलायंस, एशियन पेंट्स, एलएंडटी और टाइटन टॉप लूजर्स थे। हिंदुस्तान यूनिलीवर, इटरनल, आईटीसी और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप गेनर्स थे। शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई थी। सुबह 9:27 बजे, सेंसेक्स 487 अंक या 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,994 पर और निफ्टी 140 अंक या 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,717 पर था। stock market rate | stock market news | stock market india | stock market | stock | Indian Stock Market