Advertisment

Stock Market: लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार हरे निशान में बंद

लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान में बंद हुआ। बाजार के बढ़ने की वजह मजबूत घरेलू संकेतकों को माना जा रहा है। लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में अधिक खरीदारी देखी गई।

author-image
Mukesh Pandit
Mumbai stock Exchange
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस।लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान में बंद हुआ। बाजार के बढ़ने की वजह मजबूत घरेलू संकेतकों को माना जा रहा है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 317.45 अंक या 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,570.91 और निफ्टी 113.50 अंक या 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,195.80 पर बंद हुआ। 

Advertisment

स्मॉलकैप में अधिक खरीदारी देखी गई

लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में अधिक खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 560.10 अंक या 0.95 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,612.65 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 163.50 अंक या 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,135.25 पर था।  सेक्टोरल आधार पर ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया और एनर्जी इंडेक्स समेत ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। 

अदाणी पोर्ट्स और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स 

Advertisment

सेंसेक्स पैक में सनफार्मा, बजाज फिनसर्व, ट्रेंट, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, इन्फोसिस, टीसीएस,अदाणी पोर्ट्स और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स थे। एचसीएल टेक, इटरनल (जोमैटो), टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स थे।एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च सुदीप शाह ने कहा कि बेंचमार्क निफ्टी इंडेक्स ने चार दिनों की गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25195.80 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार में व्यापक सुधार दिखा और सभी क्षेत्रों में सकारात्मक माहौल रहा। 

सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए

उन्होंने आगे कहा कि सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जो व्यापक खरीदारी को दर्शाता है। निफ्टी ऑटो, एफएमसीजी और हेल्थकेयर सेक्टरों ने मजबूत बढ़त के साथ रैली का नेतृत्व किया। मजबूत घरेलू संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई। सुबह 9:43 पर सेंसेक्स 78 अंक या 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,331 और निफ्टी 30 अंक या 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,113 पर था।  stock market news | stock market india | stock market | Stock market crash | stock | stock market rate not present in content

stock market news stock market india stock market stock stock market rate Stock market crash
Advertisment
Advertisment