/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/30/M7ia3sFIFgdfqV9IwHFD.jpg)
मुंबई, आईएएनएस ।भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में सपाट खुला। सुबह 9:45 पर सेंसेक्स 9 अंक की तेजी के साथ 81,767 और निफ्टी 10 अंक बढ़त के साथ 24,977 पर था। शुरुआती कारोबार में कमजोर तिमाही नतीजों के कारण आईटी शेयर में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। इसके अलावा ऑटो, पीएसयू बैंक, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी, इन्फ्रा, कमोडिटी और पीएसई इंडेक्स भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं, प्राइवेट बैंक, मीडिया और सर्विस इंडेक्स हरे निशान में थे।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मामूली बिकवाली
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मामूली बिकवाली देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 87 अंक या 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 59,017 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 65 अंक या 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 18,892 पर था। निफ्टी बैंक में तेजी के साथ कारोबार हो रहा था और यह 209 अंक या 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 56,492 पर था।
एनटीपीसी, टाटा मोटर्स और बीईएल टॉप लूजर्स
सेंसेक्स पैक में एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, सन फार्मा, टाइटन, एमएंडएम, एचयूएल, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स और बीईएल टॉप लूजर्स थे। टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इटरनल, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस और ट्रेंट टॉप गेनर्स थे।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वी.के. विजयकुमार ने कहा, "आने वाले दिनों में बाजार जिस सबसे महत्वपूर्ण कारक पर ध्यान केंद्रित करेगा, वह अमेरिका और भारत के बीच व्यापार वार्ता का परिणाम होगा। अगर दोनों देशों के बीच भारत पर 20 प्रतिशत से कम टैरिफ दर वाला एक अंतरिम व्यापार समझौता हो जाता है, तो यह बाजार के नजरिए से सकारात्मक होगा।"
एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे
अधिकांश एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। शंघाई, हांगकांग, सियोल, बैंकॉक और जकार्ता हरे निशान में थे। जबकि टोक्यो लाल निशान में कारोबार कर रहा था। अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। मुख्य सूचकांक डाउ जोंस 0.32 प्रतिशत नीचे और नैस्डैक 0.05 प्रतिशत ऊपर रहा। संस्थागत मोर्चे पर, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 18 जुलाई को 374.74 करोड़ रुपए की खरीदारी के साथ शुद्ध खरीदार का रुख अपनाया, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,103.51 करोड़ रुपए की शुद्ध खरीदारी की।
रुपया शुरुआती कारोबार में 20 पैसे टूटकर 86.36 प्रति डॉलर पर
घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 20 पैसे टूटकर 86.36 प्रति डॉलर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि रुपये में गिरावट जारी रही और वह नकारात्मक रुख के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.27 पर खुला। बाद में 86.36 प्रति डॉलर पर आ गया जो पिछले बंद भाव से 20 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.16 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.46 पर आ गया। Indian Stock Market | stock market | stock market india | stock market news | Stock Split not present in content