/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/BG8YQ6IUGSCkpNrpAHdw.jpg)
TODAY STOCK MARKET NEWS
मुंबई, वाईबीएन डेस्क। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते से जुड़ी अनिश्चितता के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और एशियाई बाजारों में कमजोर रुख ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 369.58 अंक की गिरावट के साथ 81,093.51 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 104.3 अंक फिसलकर 24,732.70 अंक पर रहा। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में करीब सात प्रतिशत की गिरावट आई।
इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) के शेयर नुकसान में रहे
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारती एयरटेल, इन्फोसिस और इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) के शेयर नुकसान में रहे। वहीं टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावर ग्रिड के शेयर लाभ में रहे। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68.64 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,979.96 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था
कारोबरी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बीएसई पर सेंसेक्स 721 अंकों की गिरावट के साथ 81,463.09 पर क्लोज हुआ। वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 24,837.00 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी पर सिप्ला, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स, डॉ रेड्डीज लैब्स और एचडीएफसी लाइफ के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, श्रीराम फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो के शेयर टॉप लूजर की लिस्ट में शामिल रहे।
स्मॉलकैप सूचकांकों में 1-1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 1-1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। फार्मा को छोड़कर, अन्य सभी क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान में बंद हुए. एपीएल अपोलो ट्यूब्स मिडकैप सूचकांक में सबसे अधिक नुकसान में रहा, जिसमें 7 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। निफ्टी मिडकैप सूचकांक में 1.61 फीसदी की गिरावट आई, और निफ्टी स्मॉलकैप सूचकांक में 2.1 फीसदी की गिरावट आई।
बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व जैसी दिग्गज कंपनियों और अन्य दिग्गज शेयरों में कमजोरी के बीच शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार काफी गिरावट के साथ बंद हुए थे। बीएसई पर सेंसेक्स 163 अंकों की गिरावट के साथ 81,299.97 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 24,782.45 पर खुला।
Indian Stock Market | Stock market crash | stock market rate