Advertisment

Market Outlook: तिमाही नतीजे, पीएमआई और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से तय होगा शेयर बाजार का रुझान

21-25 जुलाई के कारोबारी हफ्ते में देश की दिग्गज कंपनियां जैसे डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया और सिप्ला जैसी कंपनियां वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

author-image
Mukesh Pandit
stock Market Nifty
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस)।भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है। तिमाही नतीजे, पीएमआई और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों के साथ अमेरिका और भारत ट्रेड डील पर नई अपडेट से बाजार की दिशा तय होगी। 21-25 जुलाई के कारोबारी हफ्ते में देश की दिग्गज कंपनियां जैसे डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया और सिप्ला जैसी कंपनियां वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी करेंगी, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफएसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के नतीजों पर बाजार प्रतिक्रिया देगा।

मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज के पीएमआई आंकड़े जारी होंगे

इसके अलावा, अगले हफ्ते भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर आउटपुट और मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज के पीएमआई आंकड़े जारी किए जाएंगे। यह आंकड़े समग्र अर्थव्यवस्था की तस्वीर पेश करते हैं।वैश्विक स्तर पर भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर नई अपटेड, कच्चे तेल की कीमतें, वैश्विक स्तर पर महंगाई और ब्याज दरों के लेकर आने वाले अपडेट का असर बाजार पर देखने को मिल सकता है।

पिछले हफ्ते बाजार में उतार-चढ़ाव 

Advertisment

पिछले हफ्ते बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया है और सेंसेक्स 742 अंक या 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,757 और निफ्टी 181 अंक या 0.72 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,968 पर बंद हुआ।लार्जकैप के उलट मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी देखी गई थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 462 अंक या 0.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,104 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 196 अंक या 1.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,959 पर था।

एनर्जी और कमोडिटी हरे निशान में बंद

इस दौरान ऑटो, पीएसयू बैंक, फार्मा,एफएमसीजी, मेटल,रियल्टी, मीडिया, एनर्जी और कमोडिटी हरे निशान में बंद हुए। आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज और प्राइवेट बैंक में गिरावट देखी गई।रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के अजीत मिश्रा ने कहा कि निफ्टी इस सप्ताह 25,000 के प्रमुख मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ, जो निरंतर सतर्कता का संकेत है। यदि यह 24,900 के तत्काल समर्थन क्षेत्र से नीचे आता है, तो सूचकांक में और गिरावट की आशंका बनी रहेगी। आने वाले सत्रों में यह गिरावट सूचकांक को 24,450-24,700 के स्तर तक खींच सकती है। stock market | Indian Stock Market | stock market india | stock market news | stock market rate | Stock market crash not present in content

stock market news stock market india stock market stock market rate Stock market crash Indian Stock Market
Advertisment
Advertisment