Advertisment

Stock Market : सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार सपाट खुला, आईटी शेयरों पर भारी दबाव

शुरुआती कारोबार में बाजार पर दबाव बनाने का आईटी शेयरों की ओर से किया जा रहा था, जिस कारण निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ लाल निशान में था। वहीं, ऑटो, रियल्टी, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और इन्फ्रा बाजार को ऊपर खींचने का काम कर रहे थे।

author-image
Mukesh Pandit
STOCK DOWN
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में सपाट खुला। सुबह 9:26 पर सेंसेक्स 38 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,842 और निफ्टी 2 अंक की मामूली कमजोर के साथ 24,678 पर था।  शुरुआती कारोबार में बाजार पर दबाव बनाने का आईटी शेयरों की ओर से किया जा रहा था, जिसके कारण निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ लाल निशान में था। वहीं, ऑटो, फार्मा, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और इन्फ्रा बाजार को ऊपर खींचने का काम कर रहे थे।लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी देखी जा रही है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 112 अंक या 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,649 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 17.65 अंक की मामूली बढ़त के साथ 18,082 पर था। 

पावर ग्रिड और एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर्स थे

सेंसेक्स पैक में ट्रेंट, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, अदाणी पोर्ट्स, आईटीसी, एमएंडएम, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, एसबीआई और एचसीएल टेक टॉप गेनर्स थे। इटरनल (जोमैटो), बीईएल, टीसीएस, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, टाइटन, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड और एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर्स थे। शेयर बाजार का रुझान तेजी का था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,388 शेयर हरे निशान में और 925 शेयर लाल निशान में थे। 

स्टॉक मार्केट के लिए प्रतिकूल परिस्थितियां ज्यादा

Advertisment

बाजार के जानकारों का कहना है कि स्टॉक मार्केट के लिए अभी अनुकूल परिस्थितियों की तुलना में प्रतिकूल परिस्थितियां ज्यादा हैं। बाजारों पर सबसे बड़ा दबाव यह है कि भारत और अमेरिका के बीच अपेक्षित व्यापार समझौता अभी तक नहीं हुआ है और 1 अगस्त की समयसीमा से पहले समझौते की संभावना कम होती जा रही है। जापान और यूरोपीय संघ के साथ समझौते करने में राष्ट्रपति ट्रंप की सफलता, जो अमेरिका के लिए फायदेमंद साबित हुई, भारत के साथ समझौते को लेकर अमेरिका की स्थिति को और भी कठोर बना सकती है। 

अब देखना होगा कि 1 अगस्त की समयसीमा से पहले क्या होता है।विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली छठे दिन भी जारी रही और उन्होंने 28 जुलाई को 6,082 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन 6,764 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

रुपया शुरुआती कारोबार में 18 पैसे टूटा 

Advertisment

रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 18 पैसे टूटकर 86.88 प्रति डॉलर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि आयातकों की ओर से डॉलर की मांग जारी रहने से रुपये के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा में अच्छी बढ़त बनी रही, जिससे घरेलू मुद्रा में नकारात्मक रुख रहा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा घरेलू शेयर बाजारों में सुस्त रुख और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी ने निवेशकों की धारणा को और कमजोर किया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.76 पर खुला और फिर 86.88 प्रति डॉलर के निचले स्तर को छू गया जो पिछले बंद भाव से 18 पैसे की गिरावट दर्शाता है।  stock market news | stock market india | stock market rate | top stocks in focus not present in content

डॉलर के मुकाबले 86.70 पर बंद हुआ था

रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 86.70 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 98.64 पर आ गया। घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 51.09 अंक की बढ़त के साथ 80,942.11 अंक पर जबकि निफ्टी 18.30 अंक चढ़कर 24,699.20 अंक पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 70.07 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 6,082.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

stock market news stock market india top stocks in focus stock market stock stock market rate
Advertisment
Advertisment